ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

SBI Home Loan Interest Rate : इसी माह होगी नई ब्याज दरें लागू , लोगों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट

SBI Home Loan Interest Rate : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI के द्वारा होम लोन की ब्याज दरों को जारी किया गया है। बैंक ने एमएलसीआर की नई दरों को 15 सितंबर 2023 से लागू कर दिया गया है। बैंक के मुताबिक बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को बीपीएलआर को 14.85 फीसदी से बढ़ाकर 14.95 फीसदी कर दिया गया है। RBI की वेबसाइट के मुताबिक MCLR आधारित दरें 8 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच में होगा।

SBI Home Loan Interest Rate

वहीं एमएलसीआर दर 8 फीसदी है। जबक एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए ये दरें 8.15 फीसदी है। इस प्रकार छमाही की MLCR 8.45 फीसगी है। सबसे अधिक ग्राहकों से जुड़ा 1 सास का MCLR अब तक 8.55 फीसदी है। 2 साल और 3 साल की अवधि के लिए MCLR क्रमश: 8.65 फीसदी और 8.75 फीसदी है।

- Install Android App -

SBI ने इस त्योहारी सीजन में करेगा ऑफर होम लोन

एसबीआई होम लोन पर 65 बीपीएस तक की रियायत देने के लिए इस त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल अभियान चला रहा है। ये रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड, अपॉन घर पर लागू है। होम लोन पर मिलने वाली रियायत की आखिरी तारख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है। इससे पहले किसी भी ग्राहक के द्वारा दी जा रही छूट का लाभ मिल सकता है।

प्रॉसेसिंग फीस में मिलेगी छूट

SBI होम लोन वेबसाइट के मुताबिक सभी होम लोन और टॉप अप वर्जन के लिए कार्ड दर में प्रॉसेसिंग फीस में 50 फीसदी छूट दी गई है। वहीं अधिग्रहण बिक्री और ट्रांसफर करने के लिए 100 फीसदी प्रॉसेसिंग छूट दी गई है। इसके अलावा रेगुलर होम लोन प्रॉसेसिंग फीस पर भी छूट का लाभ दिया जा रहा है। बहराल बैंक ने स्पष्ट रुप से इंस्टा होम टॉप अप, ईएमडी प्रोसेसिंग शुल्क और रिवर्स मॉर्टगेज फीस के लिए योग्य नहीं है। वहीं नए स्ट्रक्चर में ट्रासफर करने के लिए एकसाथ स्विचओवर शुल्क लेता है, जो कि नए स्ट्रक्चर में ट्रांसफर करने के लिए एकसाथ स्विचओवर शुल्क लेता है जो कि 1000 रुपये प्लस लागू टैक्स होता है।