मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल प्रदेश मे सोमवार से बड़ती ठंड और शीत लहर के चलते स्कूलों के लगने के समय मे परिवर्तन किया गया है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के नीमच जिले के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे के बाद ही खुलेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
नीमच मे बदला स्कूल का समय
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेश के बाद गुरुवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे।यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए रहेगा। जिले में कोल्ड वेव का असर दिखा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में कुछ और गिरावट भी हो सकती है।
राजधानी भोपाल में भी स्कूलों का समय बदला
प्रदेश की राजधानी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद गुरुवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक, जिले भर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे। यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए रहेगा। मंगलवार को भोपाल में कोल्ड वेव का असर दिखा। दिन का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।
बैतुल में भी समय बदला
इसी प्रकार बैतूल मे भी जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय परिवर्तन किया गया।
नौनिहालो की सेहत का रखा ध्यान
अधिकांश उन जिलों के स्कूलों का समय परिवर्तन किया गया है जहां का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। वहा छोटे नौनिहालो की सेहत का ध्यान रख समय को बदला गया है।