ब्रेकिंग
टिमरनी: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर चल रहा, ग्राम बोरी में हुआ शिविर का ... हरदा :  अंतराष्ट्रीय कवि स्वर्गीय माणिक वर्मा की स्मृति में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कमिश्नर श्री तिवारी ने टिमरनी मे रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया! मुसाफिरों के लिए गर्म पानी, अलाव की... हरदा विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से मिली हरदा जिले को कई सौगातें! पढ़े पूरी खबर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन किया ! अमित शाह माफी मांगे – ओम पटेल बिहार में आएगी 'माई-बहन मान योजना', गरीब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 – तेजस्वी का बड़ा ऐलान Pran Vayu Devata Yojana: 75 साल पुराने पेड़ो पर मिलेगी पेंशन, देखे पूरी खबर माझी लड़की बहिन योजना में बड़ा बदलाव हजारों महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए, जानें वजह बांग्लार बारी योजना: अब हर गरीब परिवार का सपना होगा पूरा, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.2 लाख रुपये! हर विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका! जानिए सरकार की खास योजना और कैसे मिलेगा ₹3 लाख का...

SCSS : इस सरकरी स्कीम में ब्याज से हो जाती है मोटी कमाई, जानें 1 से लेकर 15 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न

Senior Citizen Saving Scheme : पूरी जिंदगी मेंहनत करके हर शख्स अपने रिटायरमेटं के लिए पैसा जमा करता है। जिससे कि जब वह काम करने के लायक न हो तब रिटायरमेंट ही उसके फंड का सहारा बन सके। लेकिन इस रिटारमेंट फंड को भी कहीं न कहीं निवेश करना जरुरी हो जाता है। जिससे कि इश पर ब्याज का लाभ मिलेगा और पैसा भी बढ़ता रहेगा। बुजुर्गों के लिए खासतौर पर एक ऐसी ही स्कीम बनाई गई है। जो कि उनके रिटायरमेंट में उनकी मदद करे।

Senior Citizen Saving Scheme

बुजुर्गों के लिए सरकार के द्वारा खास स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में अच्छा खासा ब्याज मिलता है। मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। कोई भी शख्स जिसकी आयु 60 साल या फिर उससे अधिक है तो वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इसके अलावा 55 साल से 60 साल की आयु के लोग वीआरएस ले लिया हो और रिटायरमेंट रक्षा कर्मी, जिनकी आयु 60 साल हो, वह इस स्कीम में आसानी से निवेश कर सकते हैं।

- Install Android App -

30 लाख तक कर सकते हैं निवेश

वहीं एससीएसएस स्कीम में 1000 रुपये का निवेश शुरु किया जा सकता है। वहीं मैक्जिमम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। पहले मैक्जिमम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी। लेकिन खाता खुलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा किया गया पैसा मैच्योर हो जाता है। खाता खोलने की तारीख से 5 साल से बाद जमा पैसा मैच्योर हो जाता है। जमा रकम पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को सेविंग स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

5 साल में 1 लाख से 15 लाख तक के निवेश पर इतना रिटर्न

अगर आप 1 लाख तक का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 1 लाख 41 हजार रुपये मिलेंगे। 3 लाख रुपये निवेश करने पर 4 लाख 23 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा। 5 लाख रुपये तक का निवेश करने पर 7 लाख 5 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 7 लाख रुपये का निवेश करने पर 9 लाख 87 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 9 लाख रुपये तक का निवेश करने पपर 12 लाख 69 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 11 लाख रुपये का निवेश करने पर 15 लाख 51 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 13 लाख रुपये का निवेश करने पर 18 लाख 33 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 15 लाख रुपये का निवेश करने पर 21 लाख 15 हजार रुपये का रिटर्न मिल जाता है।