ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

SCSS : इस सरकरी स्कीम में ब्याज से हो जाती है मोटी कमाई, जानें 1 से लेकर 15 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न

Senior Citizen Saving Scheme : पूरी जिंदगी मेंहनत करके हर शख्स अपने रिटायरमेटं के लिए पैसा जमा करता है। जिससे कि जब वह काम करने के लायक न हो तब रिटायरमेंट ही उसके फंड का सहारा बन सके। लेकिन इस रिटारमेंट फंड को भी कहीं न कहीं निवेश करना जरुरी हो जाता है। जिससे कि इश पर ब्याज का लाभ मिलेगा और पैसा भी बढ़ता रहेगा। बुजुर्गों के लिए खासतौर पर एक ऐसी ही स्कीम बनाई गई है। जो कि उनके रिटायरमेंट में उनकी मदद करे।

Senior Citizen Saving Scheme

बुजुर्गों के लिए सरकार के द्वारा खास स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में अच्छा खासा ब्याज मिलता है। मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। कोई भी शख्स जिसकी आयु 60 साल या फिर उससे अधिक है तो वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इसके अलावा 55 साल से 60 साल की आयु के लोग वीआरएस ले लिया हो और रिटायरमेंट रक्षा कर्मी, जिनकी आयु 60 साल हो, वह इस स्कीम में आसानी से निवेश कर सकते हैं।

- Install Android App -

30 लाख तक कर सकते हैं निवेश

वहीं एससीएसएस स्कीम में 1000 रुपये का निवेश शुरु किया जा सकता है। वहीं मैक्जिमम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। पहले मैक्जिमम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी। लेकिन खाता खुलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा किया गया पैसा मैच्योर हो जाता है। खाता खोलने की तारीख से 5 साल से बाद जमा पैसा मैच्योर हो जाता है। जमा रकम पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को सेविंग स्कीम में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

5 साल में 1 लाख से 15 लाख तक के निवेश पर इतना रिटर्न

अगर आप 1 लाख तक का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 1 लाख 41 हजार रुपये मिलेंगे। 3 लाख रुपये निवेश करने पर 4 लाख 23 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा। 5 लाख रुपये तक का निवेश करने पर 7 लाख 5 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 7 लाख रुपये का निवेश करने पर 9 लाख 87 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 9 लाख रुपये तक का निवेश करने पपर 12 लाख 69 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 11 लाख रुपये का निवेश करने पर 15 लाख 51 हजार रुपये तक का रिटर्न मिलता है। 13 लाख रुपये का निवेश करने पर 18 लाख 33 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है। 15 लाख रुपये का निवेश करने पर 21 लाख 15 हजार रुपये का रिटर्न मिल जाता है।