हरदा: मंगलवार को प्रदेश संगठन के आव्हान पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई हरदा द्वारा केंद्रीय वित्त सचिव के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश मीडिया प्रभारी आर बी सगर एवं जिला अध्यक्ष पी सी पोरते के नेतृत्व में सोपा गया।
ज्ञापन का वाचन जिला सचिव जी आर गौर द्वारा किया गया।
उक्त ज्ञापन केंद्रीय सचिव के नाम 1 जनवरी 2025 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ न दिए जाने की घोषणा के विरोध में दिया गया एवं मांग की गई।
कि यह केंद्र सरकार का निर्णय सेवानिवृत कर्मचारी विरोधी है इसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन हरदा के संभागीय उपाध्यक्ष एन पी गौर ,संभागीय सचिव रमेश मार्शकोले जिला कोषाध्यक्ष हरी राम मंडराई, जिला मीडिया प्रभारी बी एल गुर्जर तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र बांके, ए सैयद अली, मोहन पाटील जे एस बारिवा, जी पी धनगर ,युसूफ मंसूरी, जगन्नाथ चौहान सहित अनेक पेंशनर साथी उपस्थित रहे।