ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

Seoni Malwa : नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बस स्टैंड के पास में डूबेंगे कई क्षेत्र, नाले के ऊपर पिलर डालकर किया जा रहा है दुकानों का निर्माण

✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग बस स्टैंड के पास नाले के ऊपर बन रही दुकान निर्माण को प्रशासन के द्वारा नहीं रोका जा रहा है जिससे आने वाली बारिश में शहर के कई क्षेत्र बारिश के पानी से भर जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी
प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के बस स्टैंड के पास नाले के ऊपर पक्के पिलर डालकर दुकान का निर्माण नालों के किनारे किया जा रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे निर्माण कार्य करने वालों के हौसले बुलंद है। नियमों की अनदेखी करके पक्का निर्माण किया जा रहा है नियमों के मुताबिक नालों के किनारे से दूर निर्माण कार्य होना चाहिए।

नालों पर अतिक्रमण से तेज बारिश में नालों का बहाव डायवर्ट हो जाएगा। इसका खामियाजा आसपास के लोगों को बाढ़ के रूप में उठाना पड़ेगा। तेज बारिश होने की स्थिति में आसपास के रहवासियों की जानमाल खतरा हो सकता है। लोगों के घरों में बारिश का पानी भर जाएगा। अगर अधिकारी नालों का जायजा लिया जाए तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आएगी आएगी तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा इस काम को रोका गया था लेकिन कलेक्टर का स्थानांतरण होने के बाद फिर से दबंगों ने काम शुरू कर दिया है। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिम्मेदार अधिकारी भी यहां से निकलते हैं लेकिन कोई भी इस काम को रोक नहीं रहे हैं जिससे नागरिकों में नाराजगी है।

शासन के नियम के अनुसार नदी नाले के किनारे निर्माण करना अवैध माना जाता है लेकिन बस स्टैंड के पास नाले के किनारे ऊपर सेटिंग लगाकर पानी का रुख मोड़ कर निर्माण किया जा रहा इस निर्माण को तत्कालीन कलेक्टर ने नागरिकों की शिकायत पर कलेक्टर के द्वारा खुद निरीक्षण कर काम को रुकवा दिया गया था लेकिन तत्कालीन कलेक्टर का स्थानांतरण उज्जैन होने के बाद यह निर्माण फिर से चालू हो गया ठेकेदार के द्वारा जल्दी-जल्दी काम किया जा रहा हैं।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –