मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर।प्रदेश मे अब हर तरह के अपराध हो रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजधानी में चल रहे एक अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक होटल से 11 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर गिरफ्तार किया है। दुसरे प्रदेशो से लालच देकर बुलाई है लड़कियाँ बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवतियां कोलकाता, हरियाणा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी रायपुर के होटल शीतल में दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर जिस्मफरोशी का गौरख धंधा कराया जा रहा है।
पुलिस दल ने होटल मे मारा छापा
सूचना मिलने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, तेलीबांधा थाना और रक्षा टीम ने संयुक्त रूप से होटल पर छापेमारी की।
पुलिस के छापेमारी में होटल के कमरों में 11 लड़कियां और पांच युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर तेलीबांधा थाना लेकर पहुंची। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर यहां बुलाया गया था। इसके बाद में होटल में उन्हें ठहराया गया था।सभी गिरफ्तार युवक-युवतियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।