उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों मे भारी बारिश की सम्भावना जताई ।मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश तो तमिलनाडु, कराईकल और केरल में भारी बारिश होगी।
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने केरल के वायनाड जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एर्नाकुलम, त्रिशूर, कन्नूर और कोझिकोड सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में भारी बरसात की संभावना है। आईएमडी ने लक्षद्वीप के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने वायनाड जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।आईएमडी ने गुरुवार को वायनाड और कोझिकोड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम
अगले चार से पांच दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट से मध्यम वर्षा हो सकती है।
देश पश्चिम और मध्य भारत मे मौसम
अगले सात दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोंकण, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश संभव है।
16 से 21 अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 18 से 21 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश, 18 से 20 अगस्त के दौरान विदर्भ, कोंकण और गोवा में और 15 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।