Sex Racket : शिक्षा की आड़ में देह व्यापार, 9 विदेशी 4 भारतीय महिलाओं समेत 25 गिरफ्तार, थाना सतनाम क्षेत्र में चल रहा था SEX रेकेट
फगवाड़ा पुलिस ने जिस्म फरोसी के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की है। मौके से 13 महिलाएं 9 विदेशी और 4 भारतीय शामिल महिला समेत कुल 25 लोगो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पकड़ी गई युवतियों में विदेशी महिलाओं लंबे समय से इस क्षेत्र में देह व्यापार कर रही थी। इनके जाल में कई रईस जादे भी यहां आकर रंग रेलियां मनाते थे। यहां तक कि इलाके के रहवासी भी इन महिलाओं के इस धंधे से परेशान थे। पुलिस को लगातार इस क्षेत्र से जिस्म फरोसी की शिकायत मिल रही थी। पकड़ी गई विदेशी युवतियों के पास से 9 पासपोर्ट, 29 मोबाइल और कुल 45,000 रुपये कैश मिला है। थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शिकायत मिलने के बाद हुई कार्यवाही,देह व्यापार के दलालों में हड़कंप मच गया।
SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता और एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी के दिशा-निर्देशों पर सतनामपुरा के एसएचओ जतिंदर कुमार ने गांव महेड़ में नाकाबंदी की थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि लवित पराशर उर्फ लवित पंडित और दीपक बहल उर्फ आशीष जोकि पीजी में लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाते हैं | गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार, विवेक कुमार, धर्मप्रीत, कमल भाटिया, जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला, शंकर अरोड़ा उर्फ शंकर, सुखदीप सिंह उर्फ दीप, प्रभजोत सिंह उर्फ साबी, बेअंत सिंह उर्फ लाडी व अंकित गुप्ता उर्फ निशू के रूप में हुई है.
एसएचओ जतिंदर कुमार ने बताया कि उक्त मामले में लवित पराशर उर्फ लवित पंडित जो पीजी चलाता है। वो ही इस देह व्यापार के मुख्य सरगना है। दोनो फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।