ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

पंच तत्वों में विलीन हुए मकड़ाई रियासत के राजा श्री अजय शाह, अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोग , अब यादें रह गई शेष!  

शायराना अंदाज में कहते थे। कोन कहता है रोज रोज मुलाकात हो ! लेकिन जहा मिले वहा अपनो के बीच अपनी बात हो । और जहा आप और हम मिले वहा खुशियों की बरसात हो! 

हरदा : पूर्व रियासत मकड़ाई राजघराने के राजा एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ राजनेता अजय शाह का 31 अगस्त को इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ निकाली गई। आज खुदिया राजमहल से रवाना होकर मकड़ाई किले पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।उनका पार्थिव शरीर पंच तत्वों में विलीन हो गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ था।

 उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। उनके अंतिम दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग ग्राम खुदिया पहुंचे। उनके अंतिम दर्शन कर लोगो की आंखे भर आई। बहुत ही सहज सरल मिलनसार बैतूल लोकसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय शाह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आवाज को हमेशा बुलंद करते रहे है, वे आदिवासियों के हमदर्द थे। उनका शायराना अंदाज में मंचो पर बोलना सभी को अच्छा लगता था। वो अक्सर भाषण में कहते थे।

- Install Android App -

कोन कहता है रोज रोज मुलाकात हो, लेकिन जहा मिले वहा अपनो के बीच अपनी बात हो और जहा आप और हम मिले वहा खुशियों की बरसात हो! उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। अब उनकी यादें हमेशा लोगो के दिलो में जिंदा रहेगी।

वर्तमान समय में भी राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर शाह परिवार से कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह, पूर्व विधायक संजय शाह एवं वर्तमान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह क्षेत्र की जनता के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। वही एक भाई धनंजय शाह (सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल) में देश सेवा जनसेवा कर रहे है। अजय शाह के छोटे बेटे राहुल शाह वर्तमान में खुदिया गांव के सरपंच है। अजय शाह के निधन पर सभी राजनेताओं समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।

केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के मंत्री श्री दुर्गादास उईके शनिवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह के पिता श्री अजय शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्री उईके ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के मंत्री श्री विजय शाह, टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक श्री संजय शाह से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान हरदा विधायक डॉ. आर. के. दोगने, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने भी शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।