ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

सिराली: विधायक कप 2024 प्रतिदिन खेले जा रहे रोमांचक मैच, आसपास के कई जिलों से आ रही टीम

सिराली। गुरुवार को खेले गए मैचों में प्रथम मैच सतवास ओर खालवा के मध्य खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए सतवास ने 7 ओवर में इरफान नूरी की शानदार बैटिंग की बदौलत 110 रन बनाए जवाब में खालवा की टीम केवल 60 रन बना सकी दिन के दूसरे मैच में बैतूल ओर हंडिया के मध्य खेला गया।

 जिसमें हंडिया ने पहले खेलते हुए 7 ओवर 70 रन बनाए जवाब में बैतूल की ओर से करण ने शानदार बैटिंग की जिसमें आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

- Install Android App -

दिन के तीसरे मैच में सतवास ओर हरदा केसरी के बीच खेला गया ।

जिसमें सतवास ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 83 रन बनाए जवाब में दिलीप पाठक की शानदार बैटिंग की बदौलत रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जीत दर्ज की दिन का अंतिम मैच बैतूल ओर हरदा केसरी के मध्य खेला गया रोमांचक क्वाटर फाइनल में पहले खेलते हुए 6 ओवर में करण की 80 रनो तूफानी पारी से 114 रन बनाए।

जवाब में मजीद की आक्रामक बैटिंग की बदौलत अंतिम बॉल तक चले मुकाबले में टीम 1 रन से हार गई और बैतूल विजयी हुई । आज मुख्य अतिथि के रूप में विवेक जी सोमानी ,छोटा अग्रवाल जिनके द्वारा ब्लूटूथ,चांदी के सिक्के प्रदान किए गए एवं विशाल यादव छनेरा ,रिषभ गुर्जर, संदीप तंवर के द्वारा शिल्ड प्रदान की गई साथ ही कमेटी ने बताया कल नर्मदापुरम, सोहागपुर, सिवनीमालवा,खिरकिया , बाड़ी के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।