sirali news : नाजी संगठन एवं तमाम संगठनों ने रायसेन जिले के बाड़ी नवोदय विद्यालय के प्रचार जितेंद्र मिश्रा के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिश्रा पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने मांग की
मकड़ाई समाचार सिराली। मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ जिला हरदा एवं तमाम सामाजिक संगठनों के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय सिराली की अनुपस्थिति में संदीप सिंह सोनेर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी में नवोदय विद्यालय के जितेंद्र मिश्रा द्वारा संबोधित करते समय विद्यालय के छात्रों को बताया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में उनका कोई भी योगदान नहीं रहा। बाबासाहेब के बनाए हुए संविधान को अपमानित किया। जिससे सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। नवोदय विद्यालय मध्य प्रदेश बाड़ी रायसेन जिले का गलत शिक्षा नीति के तहत इसके खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए। एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। और संगठनों की मांग है कि इस को तत्काल बर्खास्त कर इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के जिलाध्यक्ष अजय मंडलेकर, आदर्श अहिरवार समाज संगठन के तहसील अध्यक्ष रामसिंह गन्नौरे, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली तहसील सिराली अध्यक्ष देवी सिंह सेजकर, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया , कतिया समाज अध्यक्ष अधि.भगवान दास ढोके, तहसील अध्यक्ष योगेश मलारे, जितेंद्र चौरे ,सौरव घावरी, संदीप लखोंरे, ओमप्रकाश गन्नौरे, सुरेश राठौर, कुलदीप लखोंरे , पुरोहित लखोरे, रोहित लखौरे, माखन झिंझोरे, पुरण हुरमाले, संजय लखोंरे , शुभम कुमार, कैलाश सोलंकी, विशाल लखोंरे, प्रेम सिंह काजले , मनोज तेकाम आदि सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।