SiRALI NEWS; सोमवार को सिराली रहटा कला एवं गहाल फीडर से संबद्ध सभी स्टेशनों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
मकड़ाई समाचार हरदा / उप महाप्रबंधक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड हरदा श्री आर.के. अग्रवाल ने बताया कि 132 के.व्ही. सब स्टेशन सुल्तानपुर में मेंटेनेंस अनिवार्य होने के कारण 22 नवंबर सोमवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक, 33 के.व्ही. सिराली फीडर, रहटांकलां फीडर व गहाल फीडर से संबद्ध सोनपुरा, सिराली, रहटां कलां, मंडीसेल, गहाल, झाड़पा, मगरधा 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन से जुड़े संपूर्ण क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत प्रदाय अवरूद्ध होने का समय कार्य की आवश्यकता अथवा किसी आकस्मिकता की दशा में बढ़ाया जा सकता है