हरदा सिराली: हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के आदेशानुसार सिराली पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों पर हिंसा और शोषण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज आदिवासी बालक आश्रम,ps ms गोमगांव में पुलिस विभाग द्वारा सिराली थाना एएसआई संजय शर्मा , सहित पुलिस कर्मी राहुल और रंजीत द्वारा ग्राम गोम गांव में पहुंचकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
एएसआई संजय शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए मैं भी अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत लिंग भेद, नशा, दहेज,good touch and bad touch, what’s app, facebook real वीडियो का गलत उपयोग के दुष्परिणाम से बच्चों को अवगत कराया गया।
बच्चों और युवाओं सहित तीनों संस्था के छात्र छात्राओं शिक्षक उपस्थित थे। साइबर क्राइम की जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा आस पास के उदाहरण देकर सभी को सजग रहने की सलाह दी। आदिवासी बालक आश्रम गोमगांव अधीक्षक अरुण गुर्जर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।