सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलरी के बैकग्राउंड फीडबैक देखा
यह शादी का अनोखा मामला पहली बार सुनने को मिल रहा है।जहां 11 लड़कियो को निकाह के 1900 युवाओ के आवेदन आए फिर बकायदा इन लोगो के इंटरव्यू लिए फेमिली बेकग्राउंड जांच कर उनकी सेलरी दावा भी चेक किया गया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजस्थान। यह अनोखा शादी का मामला सही है राजस्थान में 11 लड़कियों की शादी कराने के लिए 1900 लड़कों का पहले इंटरव्यू लिया गया।सारी जांच के बाद उन लड़कों में से 11 दूल्हे चुने गए जिनके साथ लड़कियों की खुशी-खुशी शादी कराई गई।
क्या है पूरा मामला
राज्य सरकार और महिला सदनों की पहल पर राज्य की उपेक्षित, उत्पीडि़त और असहाय युवतियों की जिंदगी को संवारने के लिए यह भव्य आयोजन किया गया । जहां पर राजस्थान के कई जिलों से लड़कों ने आवेदन दिया। निकाह के लिए जयपुर, डीडवाना, झुंझनूं, कोटा और बारां जैसों जिलों से 1900 लड़के दूल्हा बनने की ख्वाहिश लेकर आए। इन सभी ने दूल्हा बनने की दावेदारी में हिस्सा लिया।
प्रदेश के 1900 लड़कों का हुआ इंटरव्यू
इस शादी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आवेदन मंगवाए गए थे। आवेदन आने के बाद इन सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू किया गया। इसके बाद इन सभी के घर परिवारों की तलाश की गई, पड़ोसियों से फीडबैक लिया गया, नौकरी और कमाई के जरियों की भी जांच की गई और फिर जो 11 सबसे परफेक्ट निकले उनके साथ महिलाओं का निकाह करने की बात पक्की की गई है।
11 युवाओ का चयन
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की टीम ने महीनों तक जांच पड़ताल की फिर जाकर सिर्फ 11 लड़के काबिल समझे गए और उनके साथ इन महिलाओं का निकाह तय किया गया। प्रोसेस के दौरान दूल्हे के कैरेक्टर और कमिटमेंट की भी जांच की गई। दूल्हा बनने के लिए जो आवेदन आये थे उनमें से जयपुर से सबसे ज्यादा यानी 6 दूल्हे सिलेक्ट हुए हैं। वहीं डीडवाना-कुचामन से 2, झुंझनूं, कोटा और बारां से 1-1 का सिलेक्शन हुआ था।