ब्रेकिंग
भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त 

सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी – जिले की प्रावीणय सूची में तीसरे स्थान पर

विद्यालय में द्वितीय स्थान पर बहिन यशिका कुशवाहा (96.4%) एवं तृतीय स्थान पर बहिन अनन्या अग्रवाल (94.8%) ने बाजी मारी। 

– विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा 

 

टिमरनी। सरस्वती शिशु मंंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी के, कक्षा 10वी के छात्र भैया सोहम मोरछले  ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश की *बोर्ड परीक्षा में 500 अंकों में से 486 अंक (97.2%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जिले की प्रावीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित नगर और परिवार का नाम रोशन किया है।

भैया सोहम, सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्वयं की मेहनत को देते हैं।

- Install Android App -

विद्यालय में कक्षा 10वीं की ही बहिन यशिका कुशवाहा (96.4%) लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। तृतीय स्थान पर बहिन अनन्या अग्रवाल ने ( 94.8% ) अंक लेकर बाजी मारी।

कक्षा दसवीं में 12 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक अर्जित किए । कुल 69 छात्रों में से 53 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि शेष द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय का *कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय के प्राचार्य श्री बसंत पटेल ने सोहम सहित सभी भैया/ बहिनों को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी।

 

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में गणित संकाय में प्रथम स्थान पर बहिन सिद्धि गुर्जर(87.8%), जीव विज्ञान संकाय में भैया शिवनारायण बारेला(78.4%), कृषि संकाय में भैया अर्पण सिंह राजपूत (81.2%),वाणिज्य संकाय में बहिन कंचन राजपूत (90.6%)प्रथम रही। कक्षा 12वीं में कुल परीक्षा परिणाम 91.6% रहा।*

विद्यालय की शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री सुधाकर जोशी, सचिव श्री शीतल जैन एवं कोषाध्यक्ष डॉ विवेक भुस्कुटे ने इस शानदार प्रदर्शन पर भैया /बहिनों एवं स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं दी। इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।”