ब्रेकिंग
सिराली: आदिवासी किसान ने अनाज व्यापारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मंडी सचिव से की शिकायत, जाने गेहूं... शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव... भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल पत्नि की बेवफाई से दुखी पति ने खाया जहर:  जिम जाने के बहाने मकसूद खान से मिलती थी। मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की...

हरदा हंडिया: धारा 420 के अपराध में आरोपी पटवारी दीपीका मर्सकोले के पति सुनील उईके को गिरफ्तार किया, आरोपी पर तीन हजार इनाम था घोषित!

हरदा।पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व अपराध क्र 375/23 धारा 384, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि में संलिप्त पटवारी आरोपिया दीपीका मर्सकोले के पति सुनील उईक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

प्रकरण का विवरण इस प्रकार से है कि तहसीलदार हंडिया व कलेक्टर हरदा के सयुक्त जांच पर से हल्का पटवारी दीपीका मर्सकोले तहसील हंडिया के द्वारा कृषक आरोपी हरीओम कीर से मिली भगत कर शासकीय अभिलेख में कूट रचना कर अनुचित लाभ दिला कर रुपयो का लेन देन किया गया है जांच प्रतिवेदन पर से थाना हंडिया पर दिनांक 21/11/2023 को हल्का पटवारी दीपीका मर्सकोलो व कृषक हरीओम कीर के विरुध्द अपराध क्रमांक 375/23 धारा 384, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना के दौरान प्रकरणें साक्षीयो के कथन लिए गए व रुपयो के लेन देन का रिकार्ड बैक से प्राप्त किया गया जिसमें कृषक हरीओम कीर, पटवारी दीपीका मर्सकोले व पटवारी के पति सुनील उईक के बैंक खातो में लेन देन पाया गया। पटवारी दीपीका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरार है। दिनांक 27/07/24 को हरीओम कीर पित लालजी कीर को गिरफ्तार किय गया था जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया व दीपीका मर्सकोले व उसके पति सुनील के फोन-पे पर रुपए भेजना बताया गया।

- Install Android App -

जिससे घटना में राशी के लेन देन में सुनील उईक की संलिप्तता पाई जाने से आरोपी बनाया जा कर दिनांक 04/09/24 को भोपाल से लाकर पूछ ताछ कर जुर्म स्वीकर करने पर प्रकरण में आरोप सिध्द पाया जाने से सुनील उईके पिता गोकुल प्रसाद उईके उम्र 42 साल निवासी जमानी थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम को दिनांक 04/09/24 को 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।जिसे आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया। पटवारी दीकीका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरारा होने से पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा 3000 रुपये ईनाम उदघोषणा की गई है।