हरदा : शहर के एक सराफा व्यापारी की फर्जी बिल पर कम कैरेट का सोना देने की थाने में युवक ने की शिकायत, सराफा व्यापारी बोला आरोप झूठे है।
हरदा। नगर के एक सराफा व्यापारी पर एक युवक ने ठगी का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार अबगांव कला निवासी विनोद पिता बलिराम ने बड़ा मंदिर के पास स्थित बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल के खिलाफ नकली स्टीमेट बिल एवं कम कैरेट की ज्वेलरी देने की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। ग्राहक विनोद ने बताया कि उन्होंने 29 मार्च 2025 को बड़ा मंदिर के पास बगीचे वाला ज्वेलर्स आशीष अग्रवाल की दुकान से एक मंगल सूत्र 13400 रुपए तथा सोने के दाने 6500 रुपए इस प्रकार कुल 19900 रुपए का सोना क्रय किया गया था ।
जिसमें बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल द्वारा मात्र 200 रुपए डिस्काउंड देकर 19700 रुपए का मेरे द्वारा नगद भुगतान किया गया जिसकी पक्की रसीद ना देते हुए कच्ची इस्टीमेट बिल दिया गया। विनोद ने बताया कि उसे रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर उक्त ज्वेलरी को लेकर बगीचे वाला ज्वेलर्स पर गया तो आशीष अग्रवाल ने 14000 हजार रुपए में ज्वेलरी वापस रखने को कहा तो मैने मना कर दिया। विनोद ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि मुझे सोने के आभूषण में मिलावट की आशंका है इसलिए मेरा सोना कम कीमत में वापस लिया जा रहा है,साथ ही जो बिल दिया गया वह भी फर्जी है। अतः बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल द्वारा 40 प्रतिशत से अधिक मुनाफा लेकर सोने की रकम कच्चे बिल पर बेची गई जिससे ग्राहक के साथ तो धोखाधड़ी की गई साथ ही सरकार से भी टेक्स चोरी की गई है जो कि गलत है।
विनोद ने बताया कि ज्वेलरी खरीदने के एक माह बाद ही वे बगीचे वाला ज्वेलर्स पर ज्वेलरी वापस करने गए तो पहले तो आशीष अग्रवाल द्वारा ज्वेलरी लेने में आना कानी की गई जब उनसे कहा गया कि मुझे रुपयों की आवश्यकता है तब उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत रुपया मुनाफा काटकर ही रकम वापस होगी साथ ही जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया गया जिससे मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंची। विनोद ने बताया कि बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल से ज्वेलरी खरीदते समय कहा था कि यह रकम 20 कैरेट में बनी है और भाव भी 20 कैरेट का लगाया और मजदूरी भी अलग से ली गई।जब वापस करने गया तो बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल ने बनवाई तो पूरी काट दी मगर सोने का भाव 16 कैरेट का लगाया मतलब सोने में भी 4 कैरेट का अंतर आ गया इस प्रकार मेरे से बगीचे वाला ज्वेलर्स संचालक आशीष अग्रवाल द्वारा ठगी की गई ।
व्यापारी बोला आरोप झूठे है।
विनोद के पिताजी और उनके परिवार से मेरे 30 साल पुराने संबंध है। मेरी ग्राहकी उनके सभी रिश्तेदारों और समाज से है । बिल बना हुआ मेरे पास रखा है। इस्टीमेट दे दिया था। मेरे पास पांच छे दिन पहले विनोद आया था। ओर बोला कि मुझे गाड़ी की किस्त जमा करना है। ये मंगलसूत्र वापस रख लो मेरे द्वारा कहा गया कि गिरवी रख जाओ। तो वो बोला कि पूरे पैसे दो। मैने कहा पिताजी को ले आना । मुझे शंका थी कि ये पिताजी की अनुमति के बिना बेच रहे है। तो मैंने कहा पिताजी को लेकर आ जाओ जैसा उचित होगा कर लेगे। उसके बाद पिता जी को लाने का कहकर चले गए। ओर झूठी शिकायत कर दी। मेरा उनसे किसी भी प्रकार का विवाद भी नहीं।
आशीष अग्रवाल व्यापारी हरदा
इनका कहना है।
कच्चे बिल पर सामान बेचना गलत है,यदि कच्चे बिल पर सामान बेचते हुए पाया जाता है या शिकायत आती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
नरेंद्र औरासी
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर हरदा।
जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
संतोष चौहान टीआई,
सिविल लाईन थाना हरदा