हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्ता इंतजाम,,
हंडिया।रविवार को धार्मिक नगरी में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम भाईयों के द्वारा ताजिया और अलम के साथ जुलूस निकाला गया।
और इमाम हुसैन साहब की कुर्बानी को याद किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने भाग लिया।इस दौरान या अली या हुसैन के नारे गूंजते रहे।ताजिये मुख्य मार्गों से होते हुए पुराना बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे।जहां देशभक्ति और भाईचारे की झलक दिखाई दी।इस दौरान युवाओं ने अखाड़े में लाठियों व तलवारों से प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए
।प्यादापुरा मोहर्रम कमेटी का कपूरी ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा।अंत में स्थानीय प्रशासन की निगरानी में ताजिये शांतिपूर्ण एवं सद्भाव तरिके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे।सदर मकसूद बैग ने बताया कि मोहर्रम का पर्व इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।