अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा हादसा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी। प्रदेश में शिवपुरी के बैराड़ में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ठंड बड़ने के साथ इस तरह के मामले अचानक बढ़ जाते क्युकी आग सेंकने के बाद उसे व्यवस्तीथ तरीके से बुझाते नही है।
शिवपुरी के बैराड़ में ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में अलाव जलाकर सोना तीन लोगो को भारी पड़ गया। अलाव से लगी आग रात में अचानक झोपड़ी में फैल गई और इसमें सो रहे तीनों लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की ये सभी बंजारा समाज के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए है। ठंड में अलाव या सिगड़ी से आग लगने के हादसे बढ़ जाते हैं। लोग हाथ सेकने और गर्माहट पाने के लिए आग जलाते हैं। ऐसे में ही थोड़ी लापरवाही जानलेवा बन जाती है। अलाव और सिगड़ी से सिगड़ी जलाकर सोने से दम घुटने का खतरा भी