खबर का असर: हरदा: ग्राम पंचायत अबगांव कला सचिव पतिराम सोलंकी को हटाया, भ्रष्टाचार का लगा था आरोप, राष्ट्रीय पर्व पर 22 हजार 500 की मिठाई खा गए।!
हरदा। पांचवे वित्त की राशि में की लाखो रुपए की बंदरबाट, खा गए 22 हजार की मिठाई। एक परमानेंट वेंडर के खाते में डाले लाखो रुपया जांच हुई तो कई खुलेंगे कई राज! उपरोक्त शीर्षक से मकड़ाई एक्सप्रेस ने बीते दिनों एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। खबर लगने के दूसरे दिन ही जनपद सीईओ हरदा ने कार्यवाही करते हुए । अबगांव कला के सचिव पतिराम सोलंकी को सचिव के पद से हटा दिया। अब अबगांव कला में आशीष शर्मा को प्रभार सौंपा गया है।
मालूम हो कि पंचायत सचिव पतिराम सोलंकी ने राष्ट्रीय पर्व पर पंचायत में 22 हजार से ज्यादा की मिठाई बुलवाई गई। वहीं एक परमानेंट वेंडर के खाते ने भी लाखों रुपया की राशि पांचवे वित्त की डाली गई है।
वहीं बीते दिनों ग्राम पंचायत अबगांव कला के एक युवक अखिलेश जाट ने जिला जनसुनवाई में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत भी की थी । फिलहाल पंचायत सचिव को हटा दिया गया है। वहीं मामले में जनपद के अधिकारी अन्य शिकायती बिंदुओं की जांच कर रहे है।