ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

खबर का असर: हरदा: ग्राम पंचायत अबगांव कला सचिव पतिराम सोलंकी को हटाया, भ्रष्टाचार का लगा था आरोप, राष्ट्रीय पर्व पर 22 हजार 500 की मिठाई खा गए।!

हरदा। पांचवे वित्त की राशि में की लाखो रुपए की बंदरबाट, खा गए 22 हजार की मिठाई। एक परमानेंट वेंडर के खाते में डाले लाखो रुपया जांच हुई तो कई खुलेंगे कई राज! उपरोक्त शीर्षक से मकड़ाई एक्सप्रेस ने बीते दिनों एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। खबर लगने के दूसरे दिन ही जनपद सीईओ हरदा ने कार्यवाही करते हुए । अबगांव कला के सचिव पतिराम सोलंकी को सचिव के पद से हटा दिया। अब अबगांव कला में आशीष शर्मा को प्रभार सौंपा गया है।

मालूम हो कि पंचायत सचिव पतिराम सोलंकी ने राष्ट्रीय पर्व पर पंचायत में 22 हजार से ज्यादा की मिठाई बुलवाई गई। वहीं एक परमानेंट वेंडर के खाते ने भी लाखों रुपया की राशि पांचवे वित्त की डाली गई है।

वहीं बीते दिनों ग्राम पंचायत अबगांव कला के एक युवक अखिलेश जाट ने जिला जनसुनवाई में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत भी की थी ।  फिलहाल पंचायत सचिव को हटा दिया गया है। वहीं मामले में जनपद के अधिकारी अन्य शिकायती बिंदुओं की जांच कर रहे है।

- Install Android App -

ये खबर भी पढ़े।