ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में गड्ढे में फेंकी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल! कार्यक्रम पर उठे सवाल

हरदा / जिले के टिमरनी विकासखंड के नयागांव में आदर्श यदुवंशी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन बीते बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कुल 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सभी नवदंपतियों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाई भी दी थी।

 

गांव के व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लगाएं आरोप,,

कार्यक्रम के बाद एक ट्राली पूरी समारोह स्थल के पास ही गड्ढे में फेक दी गई । रविवार को गांव के ही एक राजेश नामक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समिति ने वर बधू पक्ष से भी 20 हजार रुपए इकट्ठे किए। सरकारी कार्यकम में चोरी की बिजली का आरोप भी लगा है।

वही इस कार्यक्रम में अन्य समाज के लोगों को सूचना क्यों नहीं दी गई।

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि अन्न का अपमान किया गया। इतनी पूरी गौशाला में गाय को क्यों नहीं दी गई। वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

 

उक्त कार्यकम में भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, एसडीएम टिमरनी महेश बडोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी मौजूद थे।

क्या कहा यदुवंशी समाज के अध्यक्ष ने

इस संबंध में यदुवंशी समाज के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत नया गांव के सरपंच महेंद्र सिंह यदुवंशी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यदुवंशी समाज का सम्मेलन पूर्व से प्रायोजित था। जिसमें हरदा सहित आसपास के चार पांच जिले की हमारी बहनों बेटियों का विवाह होना था। उक्त कार्यक्रम का खर्च लगभग 25 से 30 लाख आ रहा था। जो कि बहुत ज्यादा था। ऐसी स्थिति में समाज के लोगों के प्रयास से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में रूपांतरण कर दिया गया।

ताकि गरीब बेटियों को कन्यादान और शासन की योजना का लाभ मिल सके।समाज के जिन वर बधू से समिति ने 20 हजार रुपए लिए थे। वो राशि जिनकी रसीद आ गई उनको लौटा दी है। जिन लोगों की रसीद नहीं आई उनको दे दी जायेगी

 

अन्य समाज के लोगों के आवेदन पंचायत में नहीं आए। आते तो उनको भी इस विवाह इस सम्मलेन में शामिल करते।

 

सोशल मीडिया पर लगाये गए आरोप झूठे है – ये सच है कि कार्यक्रम में पूरी बच गयी थी। बची हुई पूरी खेत के गड्ढे में मवेशियों के खाने के लिए डलवाई गयी थी।