ब्रेकिंग
पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार

घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बेटे के विरुद्ध केस दर्ज

हरदा। थाना सिविल लाईन हरदा थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग मां के साथ उसके बेटे ने धोखाधड़ी की थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी मां की शिकायत पर आरोपी द्वारा 5,00,000 रूपये धोखाधडी करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

- Install Android App -

थाना सिविल लाईन हरदा में दिनांक 09.07.25 को फरियादिया रमाबाई पति स्व. कैलाश चंदेवा उम्र 55 साल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी हरदा ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके लड़के मनीष चंदेवा पिता स्व. कैलाश चंदेवा उम्र 40 साल निवासी खेडीपुरा हरदा के द्वारा प्रार्थिया से कपटपूर्वक बेईमानी से बैंक अकाउंट से लिंक उसके मोबाईल नंबर 9926414794 को बदलकर आरोपी द्वारा अकाउंट से 5,00,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा पर अपराध क्रमांक 252/25 धारा 318 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है।