घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बेटे के विरुद्ध केस दर्ज
हरदा। थाना सिविल लाईन हरदा थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग मां के साथ उसके बेटे ने धोखाधड़ी की थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी मां की शिकायत पर आरोपी द्वारा 5,00,000 रूपये धोखाधडी करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना सिविल लाईन हरदा में दिनांक 09.07.25 को फरियादिया रमाबाई पति स्व. कैलाश चंदेवा उम्र 55 साल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी हरदा ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके लड़के मनीष चंदेवा पिता स्व. कैलाश चंदेवा उम्र 40 साल निवासी खेडीपुरा हरदा के द्वारा प्रार्थिया से कपटपूर्वक बेईमानी से बैंक अकाउंट से लिंक उसके मोबाईल नंबर 9926414794 को बदलकर आरोपी द्वारा अकाउंट से 5,00,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा पर अपराध क्रमांक 252/25 धारा 318 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है।