मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली । देश की राजधानी के शकरपुर में एक ऐसी ही घटी है। जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक यूपीएससी की छात्रा के साथ उसके अपने जानने वाले ही बड़ा कांड कर दिए।
विश्वास मे लगी घात
छात्रा के साथ किसी और ने नहीं मकान मालिक का बेटा ही कांड कर दिया । लड़की ने विश्वास किया और उसने विश्वास को तार-तार कर दिया। दरअसल, पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में लड़की ने पहचान वाले के किराये के मकान में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।
लेपटाप पर व्हाट्सएप लागिन नही हुआ तो हुआ खुलासा
एक दिन छात्रा अपने व्हाट्सऐप को अपने लैपटॉप में लागिन कर रही थी तो उसे पता चला कि किसी दूसरे के मोबाइल में या लैपटॉप में उसका व्हाट्सऐप लॉगइन पहले से ही है। लड़की ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त को दी। लड़की को उसके दोस्त ने बताया कि उसका व्हाट्सऐप किसी दूसरे के डिवाइस में लॉगइन है।
स्पाई कैमरा से मचा हड़कंप!
काफी देर तक लैपटॉप पर लॉगइन नहीं हुआ तो कुछ शंका होने लगा। इसके बाद पीड़िता ने कमरे और बाथरूम की तलाशी ली तो कैमरा मिला. पीड़ित लड़की तुरंत थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की। दिल्ली पुलिस भी तुरंत लड़की के साथ उसके उसके कमरे में पहुंच गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो पता चला कि मकान मालिक का बेटा बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा है।
मोबाइल में देखता था वीडियो
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता जब भी घर जाती थी तो रूम की चाबी मकान मालिक के बेटे करण को दे देती थी। करण इसी का फायदा उठा कर बेडरूम और बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा दिया. लड़का युवती के व्हाट्सऐप को अपने लैपटॉप में लॉगइन कर उसकी चैट पर निगरानी रखने के साथ-साथ रुम और बाथरूम का वीडियो भी देखने लगा.
युवती के रूम में लगाया स्पाई कैमरा।
पुलिस के मुताबिक, ‘करण से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि युवती तीन माह के लिए गांव गई थी। इस दौरान उससे चाबी लेकर रूम में स्पाई कैमरा लगा दिया। आरोपी ने बताया कि इंस्टॉल किए गए कैमरे ऑनलाइन ऑपरेट नहीं होते थे। लड़की से समय-समय पर रूम में काम कराने के बहाने चाबी लेता था और फिर उससे मेमोरी कॉर्ड निकाल कर अपने लैपटॉप और मोबाइल में वीडियो ट्रांसफर कर लेता था। आरोपी युवक ने बताया कि उसने युवती का व्हाट्सऐप अकाउंट अपने लैपटॉप में लॉगइन कर लिया था।
पुलिस ने लड़के को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की इतनी डरी है कि रूम खाली कर दोस्त के यहां रहने चली गई है।