ब्रेकिंग
हंडिया : जय अंबे जय दुर्गे जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में हो रही विसर्जित। ... पड़ोसी देश कभी भी हम पर हमला कर सकते है,हमेशा तैयार रहे !  विजया दशमी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने... बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन !

लड़कियों के हॉस्टल के शौचालय में एक हिडन कैमरे से बने कुछ वीडियो कथित तौर पर छात्रों के बीच वायरल होने के बाद मचा बवाल !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 आंध्र प्रदेश। राज्य के कृष्णा जिले में स्थित गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लड़कियों के हॉस्टल के शौचालय में एक हिडन कैमरे से बने कुछ वीडियो कथित तौर पर छात्रों के बीच वायरल होने के बाद बवाल मच गया इसके बाद स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

छात्रों ने थाने में जाकर लिखित शिकायत की !

हिडन कैमरे के बारे में पता चलने के बाद स्टूडेंट्स ने इसे लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया है। और उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के हॉस्टल में टॉयलेट के अंदर रखा यह कैमरा एक छात्रा को मिला। जिसके बाद गुरुवार रात (29 अगस्त 2024) को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और परिसर में छात्रों की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में गंभीर चिंता जताई।

छात्राओं की मांग आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

- Install Android App -

छात्रों के अनुसार इस हिडन कैमरे से कथित तौर पर 300 से अधिक वीडियो रिकॉर्ड किए गए और कथित तौर पर इन्हें लड़कों के हॉस्टल में प्रसारित किया गया. छात्राएं गुरुवार रात में ही। इस वीडियो को लगाने वालों और वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगीं. विरोध के बीच, पुलिस को मामले की सूचना दी गई।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि कैमरा लगाने में वह शामिल था। अधिकारियों के अनुसार छात्र की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है और आगे की जांच जारी है।

कॉलेज प्रशासन ने कैमरा का किया इंकार

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि लड़कियों के छात्रावास में कोई हिडन कैमरा नहीं मिला और पुलिस जांच कर रहीं हैं। परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय है।

स्टाफ और छात्रो के लेपटाप मोबाइल मे आपत्तिजनक कुछ नही*
पुलिस का कहना है कि उन्होंने छात्रों और कॉलेज के कर्मचारियों की मौजूदगी में आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच की है और कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है आगे की जांच जारी है।