आंगनवाड़ी केन्द्र टिमरनी में चोरी करने व आग लगाने तथा खले से रोटवेटर की साप्ट चोरी करने वाले आरोपीयो की गिरफ्तारी करने में मिली सफलता
हरदा। टिमरनी: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम व्दारा चोरी के 02 प्रकरण के आरोपीयो को गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
घटना का विवरण:-
दिनाँक 01/03/25 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरे खले में रखा रोटर वेटर का साफ्ट नही दिखा जिसे खले के आस पास देखा नही मिलने पर पिताजी ने मुझे बताया कि खले में रखा रोटर वेटर का साफ्ट नही है रोटर वेटर साफ्ट पर सफेद पेंट से अग्रेजी में र. ग. लिखा है रोटर वेटर साफ्ट कीमती करीबन 15 हजार रूपये है रिपोर्ट पर से थाना टिमरनी में अपराध क्र 103/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी चोरी का घटनाओ को देखते हुये टिमरनी पुलिस के व्दारा तत्परता सजगता से की गई।।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना में आकाश उर्फ टीटू पिता शिवशंकर किरार उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 टिमरनी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर फरियादी के खले से रोटवेटर की साप्ट चोरी करना बताया आरोपी से चोरी की गई रोटवेटर साप्ट जप्त की गई
आंगनवाड़ी में भी ताला तोड़ा, लगाई थी आग,
दिनाँक 03/03/25 को वार्ड क्र 07 आँगनवाडी केन्द्र टिमरनी में रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आंगनवाडी के सामने के दरवाजे का ताला तोड कर अंदर घुस कर उसमे रखा सामान पानी की केन, पानी का घडा, गिलास, भोजन रखने की गंजी, खाने की थाली, रोटी रखने का डब्बा, बच्चो की कुर्सी, सिलिंग फेन, बर्तन रखने की रेख, बच्चो के वजन तौलने की मशीन, पानी की टंकी, और सामान रखने की पेटी को आंगनवाडी के अंदर घुस कर चुरा कर ले गया ।
चोरी गये उक्त सामान की कीमत लगभग 50 हजार रूपये है और वहा पर आंगनवाडी का हिसाब किताब के अन्य रजिस्टर एवं पूरक पोषण आहार के 4 बैग, बच्चो को नापने के उपकरण इन्फोटो मीटर, व एक स्टेडीयोमीटर आग लगा कर जला कर करीबन 30 हजार रूपये का शासकीय सम्पत्ति का नुकसान कर दिया है ।।
फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना टिमरनी में अपराध क्र 105/25 धारा 331(4),305ए,326 (जी) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना उक्त प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारसी चोरी का घटनाओ को देखते हुये टिमरनी पुलिस के तत्परता सजगता से की गई।
जिसे फलस्वरूप दिनांक 05/03/25 को आरोपी हिमांशु उर्फ आकाश पिता सूरज कौशल उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 टिमरनी, आकाश उर्फ टीटू पिता शिवशंकर किरार उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 टिमरनी को गिरफ्तार किया गया जिनके व्दारा आनगवाडी में चोरी करना व आग लगाने की घटना को स्वीकार किया गया एवं आरोपीयो से चोरी किया गया मसरूका जप्त किया गया।
आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका निरी: रोशनलाल भारती, उप निरी. उदयराम उनि माया सरलाम प्रआर 100 प्रदीप रघुवंशी प्रार 28 राजेश गुर्जर, प्रआर 216 शांतिलाल प्रआर 364 राममोहन चीचाम प्रआर 124 मनोज नागले आर.क्र. 275 महेन्द्र आर.क्र. 362 धर्मेन्द्र, सै. 146 नानूराम सैनिक गंगाराम की विशेष भूमिका रही।