Timrani Big News: टिमरनी थाने के बाहर टेंट लगाकर बैठे राजपूत समाज के लोग, जब तक मांगे पूरी नही होगी, धरना जारी रहेगा
राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ रखी मांग, दोपहर से बेठे है धरने पर लगाया टेंट –
हरदा/टिमरनी : टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम सन्यासा में 31, जनवरी 2023 को साढ़े 9 बजे खेत में पुरानी रंजिश को लेकर राजपूत समाज के एक युवक लोकेंद्र सुरमा और उसके आदिवासी मजदूर के साथ गांव के ही पांच से सात लोगो ने गंदी गंदी गालियां देकर लठ्ठ से मारपीट की उक्त मारपीट की घटना में टिमरनी थाने में दोनो पक्षों के ऊपर केस दर्ज किया था। इधर राजपूत समाज के युवक लोकेंद्र को गंभीर चोट आने कारण उसका लंबे समय इलाज चला। वही इस मारपीट की घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनो का आरोप था लोकेंद्र पर प्राण घातक हमला हुआ था। वही टिमरनी थाना प्रभारी ने राजनीतिक दबाव में केस में आरोपियों के खिलाफ धाराएं नही बढ़ाई। वही इसी मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने आज दोपहर से ही टिमरनी थाने का घेराव राजपूत परिषद, करणी सेना, महाराणा सेना के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने एकत्रित होकर किया । देर रात तक धरना प्रदर्शन जारी है। समाज के लोगो ने थाने के बाहर टेंट लगाकर बैठे है। समाज के लोगो का कहना है की टीआई को तत्काल हटाया जाए। और आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग रखी है। हालाकि दिन में पुलिस अधिकारियों से समाज के लोगो की चर्चा हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई। वही मामले को उग्र देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। वही टिमरनी शहर का मुख्य मार्ग जाम होने से लोगो को भी बहुत परेशानी हुई। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –
- Timrani Big News: टिमरनी थाने का घेराव किया राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ, दो घंटे से धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
- Harda/khirkiya: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोरी का सामान, पिकअप वाहन जब्त, नही थे गाड़ी के दस्तावेज, ड्राइवर पर बनाया केस
- Harda Breaking: रिटायर्ड AE की ट्रेन से गिरने से मौत, गमी के कार्यक्रम में खंडवा से टिमरनी जा रहे थे रिटायर्ड AE
- PM Saubhagya Yojana 2024: ‘पीएम सौभाग्य योजना’ में गरीब परिवार को मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
- Free Toilet Scheme 2024: शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार रुपये, जाने