मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सराफा। सोने के भाव में आंशिक रुप से कमी आ रही है। समय अच्छा है कि सोने में थोड़ा कर इनवेस्ट किया जाए। अभी जब चैत्र नवरात्र प्रारंभ होगी उस समय सोने के भाव मंे तेजी आ जायेगी। वहीं लोकसभा चुनाव से भी बाजार गर्म रहेगा। इसी के चलते अभी सोना में इनवेस्ट करना उचित हैं आज वर्तमान में भोपाल और इंदौर सराफा में 24 केरेट सोने का भाव 67063 रुपये प्रति तोला और 22 केरेट सोने का भाव 66,130 रुपये प्रति तोला हैं और चांदी का भाव 74,930 रुपये प्रति किलो चल रहा हैं। सोना चांदी के आभूषण से महिलाओं का सौंदर्य में वृद्धि होती है। इसके लिए महिलाएं खुद के लिए सोना चांदी के आभूषण ज्यादा से ज्यादा खरीदने की कोशिश करती है।सोना चांदी विषम परिस्थतियों में नगद रुपये मार्केट से उठाने में मदद भी करते है।
23-03-2024 भोपाल और इंदौर सराफा
24 केरेट सोने का भाव 67063 रुपये प्रति तोला
22 केरेट सोने का भाव 66,130 रुपये प्रति तोला
चांदी का भाव 74,930 रुपये प्रति किलो