आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सराफ । हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो जानिए क्या है सराफा मे सोना चांदी के ताजा भाव!
सोना बहुत ही बहुमूल्य धातु है जिसे लोग अपनी क्षमता अनुसार बिस्किट या जेवर के रूप मे खरीदना पसंद करते है। सोने के प्रति लोगो का आकर्षण प्राचीन काल से रहा है राजा महाराजा सोने के जेवर पहनते और दान करते रहे है।आज भी किसी देश की अर्थव्यवस्था उसके पास उपलब्ध सोने की क्षमता से आंकी जाती है।
सोने का आज का सराफा भाव
आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले 30 मार्च का ताजा भाव चेक लें। आज रविवार को सोने के दाम 91,000 रुपए और चांदी के रेट 1 लाख के करीब ट्रेंड कर रहे है।
आज रविवार 30 मार्च 2025 को सराफा बाजार की ओर से जारी सोने और चांदी भाव के अनुसार निम्न है।
24 कैरेट का सोने का भाव 91, 350 प्रति तोला है।
22 कैरेट सोने के दाम 83,750 प्रति तोला है।
18 कैरेट सोने का रेट 68,530 रुपए प्रति तोला है।
आज सराफा बाज़ार मे 1 किलो चांदी का रेट 1,04,000 रुपए चल रहा है।
18 कैरेट सोने का भाव मुख्य शहरों मे
18 कैरेट सोना अब लोगो की पसंद बनता जा रहा एक तो ये सस्ता होता है और लोगो के सोना खरीदने और पहनने का शौक भी पूरा हो जाता है।दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 68,530/- रुपये बताई जा रही है।कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 68, 400/- रुपये प्रति तोला है। मप्र के इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 68, 440 चल रहा है।चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 69, 000/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 83, 650/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 83, 750/- रुपये प्रति तोला है । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 83, 600/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव
मप्र के भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91, 250 रुपये प्रति तोला है ।वही दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91, 350/- रुपये प्रति तोला है। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 91, 200/- रुपये ।चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 91, 200/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।