हरदा : यातायात पुलिस द्वारा द जनरल एज्युकेशन सिस्टम स्कूल हरदा में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण सत्र में स्कूल से 150 छात्र छात्रायें शामिल हुये । थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी देते हुये बताया हमेशा सड़क पार करते समय दाये ओर बाये देखकर पार करनी चाहिए ,दौड लागकर सडक पार नही करना चाहिये । सायकल चलाते समय सड़क के बायी ओर चलाना चाहिए ।
यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को ट्रैफिक सिग्नलस् , संकेतक चिन्ह, रोड़ मार्किंग, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिग रहते कभी भी वाहन न चलाने की समझाईश दी । बच्चों से अपील कि वे अपने परिजनो को मोटरसायकल चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने ,शराब पीकर एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने की समझाईश देवे साथ ही भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही गुड सेमेरिटन योजाना की भी जानकारी दी ।
जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचा कर 5000/- रूपये की राशि ईनाम स्वरूप पायी जा सकती है।
की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिये प्रेरित किया । जागरूकता कार्यक्रम में यातायात थाने से यातायात प्रभारी संदीप सुनेश , प्र.आर. महेश शर्मा , आर. ललित एवं विद्यालय से प्राचार्य सुमित भट्ट ओर अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे ।