मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी 4 लोगो की मौत
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मैहर।सर्दी की रातो में वाहन को नियन्त्रित गति से चलाना ही बड़ी सावधानी होती है।तेज गति के कारन अचानक कार रोकना घातक होता है। कटनी से शादी समारोह से वापस लौट रहे एक परिवार की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक पन्ना के रहने वाले हैं जो आपस में चचेरे भाई और एक उनका भतीजा भी है।
पुलिस ने बताया कि कार कटनी की ओर से आ रही थी जो घुसुडु नदी के पास और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क से उतरकर 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई ।इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना में एक ही परिवार के सुख विधान सिंह उम्र 45 वर्ष, दामोदर सिंह उम्र 44 वर्ष, शिवराज सिंह उम्र 34 वर्ष, अरविंद सिंह उम्र 47 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार का शीशा तोड़कर सभी शवों को बाहर निकल गया। पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। सभी मृतक आपस में चचेरे भाई थे। जिनमे शिवराज सिंह उनका भतीजा था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना भेज दी है।
पुलिस ने बताया चारों मृतक कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर वापस देवेंद्र नगर लौट रहे थे जहां इनकी कर अनियांत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क से उतरकर गड्ढे में जाकर पलट गई।