ब्रेकिंग
भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में... हरदा : रेत माफिया के द्वारा गोंदागांव में बनाए अस्थाई मार्ग को खनिज विभाग ने तोड़ा ! कागजों में गौशाला भूख की तलाश में दलदल में हरा चारा ढूंढते गाय माता: कहने को माता का दर्जा, फिर भी ह... हरदा: विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लिनिक डॉक्टरों की टीम ने छीपानेर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ श... ताजमहल को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, पुलिस हुई चौकन्नी! पुलिस का खूफिया तन्त्र हुआ सक्रिय चप... Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव किसानो की मूंग फसल खरीदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , भाजपा सरकार प... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे पाकिस्तानी सेना बलूच नागरिकों की हत्याएं कर रही है और उनके शवों को फेंक रही है- ताराचंद बलूच, बलूच स...

देवास: जाने-माने सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. राधेश्याम शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रहे नेता विधायक समाजसेवी!

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

संतोष शर्मा (दादा), सतीश शर्मा (पटवारी) व स्व. शरद शर्मा के पिताश्री क्षेत्र के जाने-माने सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम शर्मा (92 वर्ष) का गत दिवस निधन हो गया। स्थानीय पवार धर्मशाला में शोकसभा आयोजित की गई और दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कहा कि शर्माजी ने शिक्षक के रूप में कार्य किया। शर्मा परिवार के शौक में समाज, क्षेत्र के लोग, हम सब भागीदार हैं। शर्मा जी ने एक बड़ा आदर्श स्थापित किया है। बहुत से लोगों को राह दिखाई है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उनके रास्तों पर चलकर उनकी यादें जिंदा रखें।

श्री शर्मा के शिष्य रहे शेखर अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय गुरुवर मेरे और मेरे पिताजी के भी शिक्षक रहे। मैं, मेरे परिवार, अग्रवाल समाज की ओर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें। एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मैं शर्माजी का शिष्य रहा। छात्रों के प्रति उनका अनुशासन, स्नेह मैंने हमेशा देखा।

एक अच्छे शिक्षक परिवारजन के रूप में अच्छी छवि देखी है। राजेन्द्र जोशी लौहारदा ने कहा कि शर्माजी ने अपने जीवन में जो सदकार्य किए वे वर्षों तक याद रहेंगे। उनके बताए मार्ग पर यदि हम चलते रहे तो संभव है हम भी इसी प्रकार सफल जीवन जी सकेंगे। वे श्रेष्ठ शिक्षक के साथ ही सामाजिक व्यक्तित्व थे। आम लोगों से उनका व्यवहार शिष्टाचार पूर्वक था। जीवन को उन्होंने पूर्ण अनुशासित रहकर जिया। श्री शर्मा के बचपन के साथी रहे एसपी वर्मा सर ने कहा कि मैं बचपन से परिवार से जुड़ा हूं। बचपन में साथ रहा, साथ शिक्षक हुए और साथ ही सेवानिवृत्त। हुए। बड़े दगाबाज निकले मेरे मित्र शर्मा जो छोड़कर चले गए। विधि के विधान में हमारा उनका साथ इतना ही था। हम तीन साथी भैया कुंजीलाल जी, मैं और भाई राधेश्याम जी

- Install Android App -

जब हम साथ निकलते, आते-जाते तब भाई सतीश शर्मा की माताजी कहा करती थीं- देखो ब्रह्मा-विष्णु-महेश आ रहे हैं। उनकी यह आवाज मुझे बार-बार याद आती है। उन्होंने अपनी पंक्ति में भाव व्यक्त किए कि विष्णु गए बैकुंठ को, इनको रोके कौन, शिव विरॉच शैया पड़े देख रहे हो मौन। पेंशनर संघ के पुरुषोत्तम पुरोहित ने कहा कि शर्मा जी मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के स्तंभ

रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में उनकी प्रेरणा से 7 लाख पेंशनर शिक्षक समाहित हैं। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश, समस्त साथियों, ब्राह्मण समाज और पुरोहित परिवार की ओर से नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुकेश पटेल, बलराम पुरोहित, महेश दुबे, एडवोकेट राजकुमार यादव, प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित कर श्रद्धा भाव व्यक्त किए। उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा , कैलाश कुंडल, पुरुषोत्तम पुरोहित डॉ राजेंद्र जोशी ,सत्यनारायण शर्मा, सुरेश चंद्र यादव ,गजानंद दुबे रामभरोस गुर्जर पूर्व तहसीलदार राजेंद्र कुमार गुहा ,अभिभाषक सांवल सिंह यादव राजकुमार यादव पंडित बलराम शास्त्री

पंडित लोकेश शास्त्री पंडित नारायण शास्त्री ब्रम्हानंद श्रोत्रिय,

ब्रजेश उपाध्याय गोपाल दास अग्रवाल ,डा राजेन्द्र जोशी,पटवारी आशीष उपाध्याय, महेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज जन गण मन नागरिक उपस्थित संचालन योगेश शर्मा शिक्षक ने किया।

————