खाचरौद में एक व्यक्ति ने द्वारा शीतला माता मंदिर में नमाज पढ्ने का वीडियो वायरल हुआ जिसकी हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत की। कार्यकर्ताओ ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाकर महा आरती की।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन ।जिले के खाचरौद मे एक ऐसी घटना हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टेशन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शीतला माता मंदिर में सोमवार शाम 6 बजे नमाज पढ़े जाने के का मामला सामने आया है।इस दौरान वहां से गुजरते लोगो देखा और इसका फोटो विडीयो बनाया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाने में की।
पुलिस ने वीडियो के आधार जांच शुरू की
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रहवासियों से चर्चा की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने की क्लिप के आधार पर जांच शुरू की है।
मंगलवार शाम हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर। शाम 7.30 बजे बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए और पूजा अर्चना की। यहां शाम को मंगल दास महाराज भी पहुंचे और महाआरती की। घटना के बाद पुलिस प्रशासन दिनभर हाउसिंग बोर्ड स्थित धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा।
पुलिस करेगी कार्यवाही
हिंदूवादी संगठनों और हाउसिंग बोर्ड कालोनी रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी। – धनसिंह नलवाया, थाना प्रभारी, खाचरौद