Up: बहु सास से कर बैठी एकतरफा प्यार, ब्लू फिल्म दिखाकर बहू सास को शारीरिक संबंध बनाने बना रही दबाव, सास ने थाने में की शिकायत
यूपी के बुलंदशहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शीर्षक पढ़कर आप हैरान हो गए होगे। की ये क्या हो गया। लेकिन ये सच है। ऐसा ही कुछ हुआ। बुलंद शहर में जहा एक बहू को अपनी ही सास से प्यार हो गया है। सास के प्यार में बहू इतनी पागल है कि वह अपने जीवन साथी अपने पति से अब तलाक मांग रही है।
सासू के प्यार में बहु रिश्ते नाते मर्यादा सब भूल गई। वो सास को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती है। सास को ब्लू फिल्म दिखाती है। बहू की हरकतों से तंग होकर अब बाद सास ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सास ने आरोप लगाया कि बहू ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। मुझे धमकी देती है कि मैं तुम्हें बेहोशी की दवा देकर ऐसा कुछ कर दूंगी कि कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बचोगी।
सास ने थाने में शिकायती आवेदन में बताया की…
स्याना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। सास ने बताया कि 2 साल पहले हमने अपने इकलौते बेटे की शादी करवाई थी। बहू ने घर में आते ही यह कहना शुरू कर दिया कि वह मुझसे प्यार करती है। मेरी शादी सास के साथ होनी चाहिए थी। सास ने कहा, ‘बहू कहती है कि जब पहली बार उसने मुझे देखा, तभी से वो अपना दिल मुझे दे बैठी थी। उस दिन से ही उसने मेरे साथ रहने का फैसला कर लिया था। मेरे बेटे से शादी, तो सिर्फ एक बहाना था। असल में तो उसे मेरे साथ ही जिंदगी बितानी थी।’ सास ने कहा कि बहु के मायके वालों से भी बोला। लेकिन वो अब 20 लाख रुपए की मांग कर रहे है। फिलहाल सास बहू से परेशान है की क्या करू।
______________
यह भी पढ़े –
- अब Umang App से मिनटों में निकाल सकते है, PF का पैसा, देखे पूरी प्रक्रियाआधार कार्ड में संशोधन करना हुआ आसान, अब घर बैठे ऑनलाइन करे पता अपडेट, देखे पूरी जानकारी
- आयुष्मान भारत योजना की पात्रता में हुआ बदलाव, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को मिलेगा लाभ
- Ladli Behna Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त का लाभ, पात्रता सूची हुई जारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.04.24) cement rate