ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

Ayodhya Dham: मंगलवार को अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह में बंदर ने जाकर किए राम जी के दर्शन, भक्तों ने कहा लो हनुमानजी आ गए

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उत्तरप्रदेश : अयोध्या में भगवान राम लला के आने के बाद से भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है | अपने भगवान राम के दर्शन की अभिलाषा लिए जनमानस बहुत ही उत्साहित है। इसी दौरान एक और आश्चर्यजनक घटना भी देखने को मिली है। एक बंदर अचानक भगवान के गर्भगृह तक घुस गया और मूर्ति के करीब तक पहुंचा। श्रद्धालु इसे भी एक चमत्कार बता रहे है कि भगवान के दर्शन करने वानर रुप में हनुमान जी आ गए।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार की शाम करीब 5.50 को एक  बंदर अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह में घुस गया। राम मंदिर के आंतरिक गर्भगृह की भव्यता से अचंभित एक बंदर ने मंदिर में दक्षिण द्वार से प्रवेश किया और भगवान राम की मूर्ति के करीब तक पहुंच गया। इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि अप्रत्याशित भीड़ से घबराकर एक बंदर गर्भगृह में घुस गया।वानर मूर्ति को नुकसान न पहुंचा दें। इसी आशंका में सुरक्षाकर्मी वानर की पीछे दौड़े। हालांकि वानर किसी भी तरह का व्यवधान पैदा किए गर्भगृह से कुछ देर बाद बाहर चला गया। इस दौरान आश्चर्यचकित भक्तों की भीड़ लगातार वानर को देखते रहे।श्रद्धालु इस घटना को भगवान और भक्त के बीच हुए संवाद की तरह बता रहे है। भगवान राम की सेना में वानर भालू थे तो यह भी किसी न किसी रुप में भगवान श्री राम के दर्शन करने कोई भक्त ही आया है।