ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

UPI New Update: अब UPI की मदद से कर सकते हैं बैंक खाते में नगद राशि जमा, देखे पूरी जानकारी

बैंक खाते में पैसे जमा करना हो या फिर निकलना हमें बैंक शाखा जाकर लंबी लाइन में लगना पड़ता है। बैंक जाना ही एकमात्र रास्ता हमारे पास बचता है। लेकिन टेक्नोलॉजी ने कमाल कर दिया है। आज व्यक्ति स्मार्टफोन के माध्यम से पैसे निकाल सकता है। अन्य व्यक्ति के खाते में स्मार्टफोन की सहायता से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। अब ना तो लंबी लाइनों का झंझट है और ना ही बार-बार बैंक जाने की जरूरत, आज इस आर्टिकल में आपको UPI के माध्यम से खाते में पैसा जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अब आप न सिर्फ UPI से पैसे निकाल सकते हैं, बल्कि अपने बैंक खाते में यूपीआई के माध्यम से पैसे को जमा भी कर सकते हैं।

अब UPI से कर सकेंगे पैसे जमा –

आपको याद होगा पहले हमें पैसा जमा करने के लिए बैंक शाखा जाना होता था। देश की बहुत सी बैंक शाखों में आज भी पैसा जमा करने के लिए शाखा जाना होता है। परंतु आज के युग में CDM जैसी मशीन आ गई हैं। सीडीएम मशीन की सहायता से बिना बैंक शाखा जाए अपने खाते में पैसा जमा किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं, कि सीडीएम मशीन में पहले पैसा जमा करने के लिए डेबिट कार्ड होना जरूरी था। लेकिन अब कुछ सीडीएम मशीन ऐसी भी आ गई है, जिसमें आप बिना डेबिट कार्ड के सिर्फ यूपीआई के माध्यम से अपने पैसे को जमा कर सकते हैं।

बिना ATM Card के निकाल सकते है पैसे –

नई टेक्नोलॉजी ने बैंकिंग सर्विस को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। जैसा कि अभी हमने आपको बताया सीडीएम मशीन के माध्यम से बिना बैंक शाखा जाए खाते में पैसे को जमा किया जा सकता है। उसी प्रकार बिना डेबिट कार्ड के भी अब आप एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास यूपीआई होना चाहिए। आज तक हम एटीएम से सिर्फ डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल रहे थे, लेकिन अब यूपीआई ने इस पर भी अपना प्रभाव जमा लिया है। अब एटीएम की तरह ही CDM पर भी यूपीआई के माध्यम से पैसा निकाला जा सकता है। यानी कि अब आपको पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

अगर आपके पास मोबाइल फोन है और आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो आप डायरेक्ट सीडीएम पर जाकर कुछ ही मिनट में इंटरनेट की सहायता से यूपीआई के जरिए नगद पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा आपको बताना चाहते हैं, कि हाल ही में यूपीआई भारत के बाहर विदेशों में भी लॉन्च हो चुका है। फ्रांस जैसे देशों में यूपीआई का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। अब आप भारत से बाहर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Install Android App -

ऐसे कर सकते है UPI से पैसे जमा –

जैसा कि अभी हमने आपको बताया यूपीआई के माध्यम से आप सीडीएम मशीन में जाकर पैसे को जमा कर सकते हैं। अभी बैंक द्वारा कुछ ही जगह पर इस सुविधा को शुरू किया गया है। धीरे-धीरे पूरे भारत में इस प्रकार की सर्विस शुरू हो जाएगी इसका मतलब आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। लेकिन हम आपको आगे यूपीआई के माध्यम से पैसा जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी आज ही बता देते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन और नगद राशि को सीडीएम मशीन के पास लेकर जाना होगा।
2. आपको मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई कैश डिपॉजिट का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा। खाता नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने मशीन के स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
4. अब आपको अपने यूपीआई एप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करना होगा।
5. अब आपको सीडीएम मशीन में नगद राशि को डालना होगा और कुछ समय इंतजार करना होगा।
6. प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके बैंक के खाते में पैसे जमा हो जाएंगे जिसका एसएमएस आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा।

______________

यह भी पढ़े –