अनिल उपाध्याय
खातेगांव विश्व हिंदू परिषद की ओर से सात दिवसीय नि :शुल्क शस्त्र प्रशिक्षण नगर खातेगांव के विभिन्न स्कूलों में दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 से 25 आयु वर्ग की बहनों के लिए रखा गया है। ताकि बहनें अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।आत्म रक्षा के 07 दिनों का प्रशिक्षण लेकर स्वयं की आत्मरक्षा खुद कर सके। और इन बेटियों में इतना आत्मविश्वास आ सके जिससे किसी भी विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। आज से नगर के सरस्वती शिशु मंदिर एवं एमराल्ड हाई स्कूल में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि आगामी 12 सितंबर तक रहेगा ।
इसके बाद नगर के विभिन्न स्कूलों में भी नि:शुल्क प्रशिक्षण विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की ओर से दिया जाएगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अंजना दीदी राजावत,पूर्ण कालिक दिव्या दीदी पाटीदार मातृशक्ति नगर संयोजीका अमृता दीदी चौहान, मुस्कान गंगराड़े, जिला अखाड़ा प्रमुख मनीष इनानिया , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर अध्यक्ष रोहित राव, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी तेजाराम साहू, अशोक सैनी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।
——-
——–