Bhopal : मध्य प्रदेश में रविवार के दिन दिन भर सर्द हवाएं चली है। स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चो ने राहत की सास ली। लेकिन उसके बाद भी अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रम और विशेष साज सज्जा चल रही है। कड़कड़ाती ठंड के बाद भी बाजार गुलजार रहे। हालाकि कई जगह नगर पालिका के द्वारा चौक चौराहों पर अलाव जलाए गए।
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर की ओर से आ रही नमी और उत्तरी इलाके से आ रही सर्द हवाओं की वजह से एमपी में ठिठुरन और बढ़ गई है।
कई इलाकों में रात के वक्त काफी सर्दी पड़ रही है तो वहीं बादल और कोहरा छाए रहने के कारण दिन में भी सिहरन है।
मालूम हो की भोपाल में भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को यहां का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. नर्मदापुरम, उमरिया, नरसिंहपुर, मंडला जिले में शनिवार को बारिश हुई. खजुराहो, नौगांव, सतना, जबलपुर, उमरिया में कोल्ड डे रहा.
21 जनवरी रविवार को भीषण कोहरे और कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान नजर आए। वही प्रदेश में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री रहा।