WEATHER Alert मौसम अलर्ट : मप्र राजस्थान के शहरो में तेेज बारिश का अलर्ट

मकड़ाई एक्स प्रेस 24 मौसम : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर ताजा अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को मप्र राजस्थान के शहरो में होगी तेेज बारिश का अलर्ट के 20–21 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिनमें कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी  बारिश भी हो सकती है। इसे लेकर केंद्र ने अलग- अलग जिलों में अलर्ट जारी किया है।

- Install Android App -

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में सोमवार को कोटा व बूंदी जिलों के अधिकांश स्थानों पर 40 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ मध्यम से तेज और कुछ इलाकों में एक या दो भारी बारिश होगी। इसे लेकर केंद्र ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, करौली , सवाई माधोपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और आसपास के क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर, जयपुर शहर, प्रतापगढ़, अजमेर, उदयपुर, सिरोही, डुंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में मेघ गर्जन, बिजली की चमक तथा 30 से 40 घंटे की गति वाली हवाओं के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का ये दौर कम से कम आगामी तीन घंटे तक लगातार जारी रहेगा। रेड, ऑरेंज व येलो अलर्ट के हिसाब से विभाग ने संबंधित शहरों को सुरक्षित रहने के लिए सावधान किया है।