मौसम: मध्‍य प्रदेश मे गिरेगा तापमान, बारिश, आँधी और ओले गिरने के आसार

प्रदेश मे मौसम के बदलाव का असर ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम सम्भाग नज़र आयेगा यहं तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।प्रदेश मे विगत एक सप्ताह से मौसम मे तेज चुभन वाली गर्मी और लू के थपेडो से आज कुछ राहत नज़र आ रही है। मौसम के बदलते मिजाज के साथ तापमान अचानक कम हो गया। आसमान मे बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा भी हो रही है, जिसके चलते लू से राहत मिल गई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इस दौरान जबलपुर में ओले गिरने के भी आसार हैं।

- Install Android App -

गुरुवार को कई जगह पर हुई बारिश

मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सौंसर में 26.1, बैहर में 14, छिंदवाड़ा में 12.6, मलाजखंड में 9.8, कुरई में 7.6, लांजी में 7.0, परसवाड़ा में 2.5, बिछिया में 1.3, बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।पांढुर्ना, सिवनी एवं बालाघाट में ओले गिरे।

शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं।अगले 3 दिन प्रदेश के कई सम्भाग मे बारिश हो सकती है।