ब्रेकिंग
प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary...

पश्चिम बंगाल : ममता के बंगाल मे महिलाओ पर दिन दहाडे अत्याचार

पश्चिम बंगाल : प्रदेश TMC के नेताओ द्वारा अपराध की घटनाओ मे सन्लीप्तता देखी जाती है। एसे एक मामला सोशल मिडिया पर पर वायरल विडियो मे देखा जा रहा है। जो बेहद डरावना वीडियो है, जिसमें एक शख्स सड़क पर एक महिला को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है। महिला सड़क पर गिरी हुई है और उसके चारों तरफ भीड़ मौजूद है लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आ रहा है। जिसे कई लेफ्ट और बीजेपी नेताओं ने शेयर किया है और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

असल में जानकारी के मुताबिक इस आरोपी की पहचान ताजेमुल नामक शख्स के रूप में हुई है, इसे स्थानीय लोग JCB नाम से बुलाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर का है. उन्होंने यह भी कहा है कि ताजेमुल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है ।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कई डंडों को एक साथ करके उस महिला और एक अन्य पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और उस महिला को कोई भी बचाने नहीं जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि देश को TMC द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं ।

- Install Android App -

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था का कोई नामोनिशान नहीं है. क्या ममता बनर्जी इस दानव के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वे शेख शाहजहां का बचाव कर रही थीं. फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और ममता बनर्जी निशाने पर हैं. अभी तक ना तो टीएमसी और ना ही पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कोई बयान सामने आया है ।