ब्रेकिंग
हरदा: देशी कच्ची अवैध शराब मामले में 21 प्रकरण दर्ज ,70 हजार कीमती शराब पकड़ी हंडिया : धार्मिक नगरी में होली के पांचवें दिन धूमधाम से मनाई गई रंग पंचमी रहटगांव: निजी रास्ते के सीमांकन के लिए तीन साल से चक्कर लगा रहा भूमि स्वामी किसान,न्यायालय के आदेश प... MP Weather: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन बरसेंगे बादल! IMD का अलर्ट जारी लाड़ली बहना योजना: खुशखबरी! 23वीं किस्त की तारीख हुई जारी, अब खाते में आएंगे पैसे! MPEB:अगर सरकारी योजना का लेना है लाभ तो कराओ ईकेवायसी शिवपुरी में नाव पलटी 7 लोग डूबे दुर्घटना मे 8 लोगो को बचाया,3 महिलाए और 4 बच्चे हुए लापता है। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र...

पश्चिम बंगाल : ममता के बंगाल मे महिलाओ पर दिन दहाडे अत्याचार

पश्चिम बंगाल : प्रदेश TMC के नेताओ द्वारा अपराध की घटनाओ मे सन्लीप्तता देखी जाती है। एसे एक मामला सोशल मिडिया पर पर वायरल विडियो मे देखा जा रहा है। जो बेहद डरावना वीडियो है, जिसमें एक शख्स सड़क पर एक महिला को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है। महिला सड़क पर गिरी हुई है और उसके चारों तरफ भीड़ मौजूद है लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आ रहा है। जिसे कई लेफ्ट और बीजेपी नेताओं ने शेयर किया है और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

असल में जानकारी के मुताबिक इस आरोपी की पहचान ताजेमुल नामक शख्स के रूप में हुई है, इसे स्थानीय लोग JCB नाम से बुलाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर का है. उन्होंने यह भी कहा है कि ताजेमुल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है ।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कई डंडों को एक साथ करके उस महिला और एक अन्य पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और उस महिला को कोई भी बचाने नहीं जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि देश को TMC द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं ।

- Install Android App -

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था का कोई नामोनिशान नहीं है. क्या ममता बनर्जी इस दानव के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वे शेख शाहजहां का बचाव कर रही थीं. फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और ममता बनर्जी निशाने पर हैं. अभी तक ना तो टीएमसी और ना ही पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कोई बयान सामने आया है ।