ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

नेमावर थाना प्रभारी ने किया छात्राओं से संवादः गुड टच-बेड टच के बारे में दी जानकारी;।

अनिल उपाध्यय   खातेगांव 

नेमावर: शनिवार को नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक विजय जाट और महिला प्रधान आरक्षक जयवंति बट्टी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं से संवाद किया।

- Install Android App -

इस दौरान बालिकाओं को महिलाओं और बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। गुड टच-बेड टच, अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने, अनजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी प्राइवेट फोटो, वीडियो किसी को शेयर ना करने के संबंध में समझाइश देकर साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं को बताया कि किसी अनजान फोन कॉल पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल और ओटीपी नहीं दें। यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही अपने घर-परिवार वालों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। रोड़ पर यदि कोई घायल दिखाई दे, तो तत्काल उसे इलाज के लिए ले जाएं।

हेल्पलाइन नंबरों डायल 100, 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस, 1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं से उनकी समस्याएं सुनी और उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान बालिकाओं को करियर के लिए भी मार्गदर्शित किया गया।