ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

बाबा ने एक के चार गुना करने का लालच देकर तीन लाख रुपये ठगे

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। एक रुपये के चार गुना करने का लालच देकर व्यापारी से तीन लाख रुपये ठगने वाले बाबा सहित तीन लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित बाबा ने डेढ़ माह पूर्व धीरेंद्र सिंह किचोलिया का विश्वास जीतने हवा में हाथ घुमाकर एक हजार रुपये मंगाए और खर्च करने पांच-पांच सौ के दो नोट उसे दे दिए। लालच में आकर व्यापारी तीन लाख रुपये लेकर बाबा के पास पहुंच गया। बाबा ने उस बैग में ताला लगाकर फरियादी को थमा दिया। दो दिन बाद बैग का ताला तोड़ा तो उसमें साबुन व मिट्टी के डेले निकले। पैसा वापस मांगने पर आरोपित अब धीरेंद्र को धमका रहे हैं।

बंशी की बगिया ललितपुर कालोनी निवासी धीरेंद्र पुत्र भगवानस्वरूप किचोलिया ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर बताया कि पुरुषोत्तम व्यास निवासी बैराड़ से पहले से परिचित था। दिसंबर में पुरुषोत्तम उसके पास आया। उसने मुझसे कहा कि तुम बहुत परेशान लग रहे हो। तुम्हारी परेशानी दूर करने एक चमत्कारी बाबा के पास ले चलता हूं। वो तुम्हारी परेशानी दूर कर देंगे। पुरुषोत्तम उसे राई मस्तुरा में बाबा के पास ले गया।

- Install Android App -

बाबा ने हाथ हवा में उठाया, उनकी मुट्ठी में आ गए एक हजार रुपयेः पुरुषोत्तम ने उसे बाबा से मिलवाया। बाबा ने अपना चमत्कार दिखाते हुए हवा में हाथ उठाया, और कुछ बुदबुदाए, उसके बाद उनके हाथ की मुट्ठी में एक हजार रुपये थे। बाबा ने यह रुपये मुझे देते कहा कि जा इन्हें बाजार में खर्च कर लेना। दो-तीन दिन बाद पुरुषोत्तम फिर उसकी दुकान पर आया, उसने बताया कि बाबा लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं, इसलिए चल उनसे कहकर तेरी परेशानी दूर कर देता हूं। तेरे पैसे चार गुना करवा दूंगा। मैं उसकी बातों में आ गया और तीन लाख रुपये लेकर पुरुषोत्तम व वीरेंद्र बघेल के साथ बाबा के पास पहुंचा। मैंने रुपये पुरुषोत्तम को दिए, उसने बाबा को चार गुना यानी 12 लाख रुपये करने दे दिए।

चमत्कार देखना है तो आंखें बंद कर बैठ जाः बाबा ने रुपयों को एक बैग में रखकर ताला लगा दिया। बाबा ने कहा कि चमत्कार देखना है तो आंख बंद कर बैठ जा। थोड़ी देर बाद बाबा के कहने पर आंखें खोलीं। बाबा ने कहा कि यह बैग घर ले जा। इस बैग को मैं खुद तेरे घर आकर खोलूंगा और चमत्कार दिखाऊंगा । मैंने बैग को पूजा स्थान के सामने रख दिया। दूसरे दिन बाबा नहीं आए। संपर्क करने पर बाबा ने बताया कि आज मुहूर्त ठीक नहीं है, कल आऊंगा। बाबा तीसरे दिन भी नहीं आए। संदेह होेने पर तीसरे दिन बैग का ताला तोड़ दिया। बैग में साबुन की टिकिया व मिट्टी के डेले थे। पुरुषोत्तम से पैसे मांगने पर वह जातिगत अपमान कर धमकाने लगा। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।