मुरैना के सीआरपीएफ जवान की कश्मीर में हुई मौत, परिजनों का शव लेने से इंकार,,अनुकंपा नियुक्ति के लिए अड़े
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना| जिले के बेटे की कश्मीर में मौत हो गई। वे वहां सीआरपीएफ में जवान थे। दो दिन पहले हुई मौत के बाद उनका शव देर रात मुरैना लाया गया हालांकि सुबह परिजनों ने जवान का शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने जवान के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है। इस बीच पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों को समझाने में लगे हुए हैं। परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार भी थाने में लोग एकत्रित हो गए हैं। मोहनसिंह सिकरवार के परिजन बेटे की अनुकंपा नियुक्ति के लिए अड़े हुए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीने पहले ही अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव किया गया है।
राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन किया है। राज्य शासन ने अनुकंपा नियुक्ति निर्देश 29 सितंबर 2014 के प्रावधानों में संशोधन किया गया है, इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।
जारी आदेश के तहत पहले मृत शासकीय सेवक के आश्रित पति अथवा पत्नी द्वारा योग्यता न रखने अथवा स्वयं अनुकंपा नियुक्ति ना लेना चाहे तो उनके द्वारा नामांकित पुत्र अथवा अविवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है। इसमें संशोधन करते हुए अविवाहित पुत्री में से अविवाहित शब्द हटा दिया गया है। यानी पुत्री विवाहित हो अथवा विधवा, सभी अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हैं।