ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Weather Today: शहर में छाया कोहरा मौसम में आई ठंडक दिनभर छाए रहे बादल

के. के. यदुवंशी –

- Install Android App -

सिवनी मालवा : शहर में लगातार चौथे दिन भी बारिश के साथ कोहरा छाया  रहा  लगातार मौसम  ठंडा हो रहा है। सर्दी का असर भी महसूस हो रहा है। वहीं, सुबह के समय कोहरा भी दस्तक देने लगा है।  सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण  पास का भी नहीं दिखाई दे रहा था। सुबह को तो धुंध के सामने धूप भी गायब रही। सुबह-शाम को ठंड होने लगी है। लोगों को ठंड से बचाव  गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। रात के समय भी ठंड बढ़ने लगी है। खासा इजाफा हुआ है, वहीं मौसम में धुंध भी छाई नजर आ रही है, जिसके चलते धूप भी बेअसर नजर आ रही है।

मौसम में बदलाव नजर आया। भोर के समय हर ओर घना छाया नजर आया। वहीं, ठंड भी अपना असर दिखाती दिखी। स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोग कोहरे के बीच से गुजरते दिखाई दिए। वाहन लाइट जलाकर गुजरते दिखे। 8 बजे के बाद हालांकि, कोहरा हटा तो धूप खिली। लोगों का कहना है कि मौजूदा समय में कोहरे का असर कम ही दिखाई देता है। धुंध की चादर देर शाम तक शहर व क्षेत्र को अपने आगोश में लिए रही। डॉक्टर के अनुसार सांस व अन्य रोग से पीड़ित लोगों से इस मौसम से बचकर रहने की सलाह दी है।