ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर EOW का छापा, 6 गुना आय से अधिक संपत्ति, कार्रवाई जारी

अभी तक घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन और आलीशान मकान सहित अन्य सामग्री मिली

मकड़ाई समाचार छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला प्राण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। सहायक समिति प्रबंधक रहते हुए 6 गुना आय से अधिक संपत्ति होना पाया गया है। अधिकारी की काली कमाई उजागर हुई है।

- Install Android App -

मिली जानकारी के मुताबिक सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात सहायक समिति प्रबंधक घर और ठिकानों पर दबिश दी थी। देर रात से ही कार्रवाई चल रही है। समिति प्रबंधक के जोगा गांव, बारीगढ़ और छतरपुर निवास पर कार्रवाई जारी है। सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह के बारीगढ़ निवास पर अवैध पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं। ईओडब्ल्यू जिला पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर सकती है। उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है।

सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह के खिलाफ पहले ही जबलपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज है। आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है। तलाशी अभियान के बाद टीम द्वारा संपत्ति का सटीक विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। अभी तक घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन और आलीशान मकान सहित अन्य सामग्री मिली है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।