ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

सिवनी मालवा : चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने चंद घंटो में चोरों को माल सहित धर दबोचा

सिवनी मालवा : वाह सिवनी मालवा पुलिस आपकी सक्रियता देखकर लगता है। काश हर जिले की पुलिस इसी प्रकार अलर्ट रहे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को फरियादी कैलाश यादव पिता शिवप्रसाद यादव नि अमलाडा कला ने रिपोर्ट की थी कि रविवार सुबह 6 बजे मैंने उठकर देखा कि मेरे कमरे की खिड़की टूटी हुयी है। एवं 40-40 किलो सोयाबीन की 02 बोरिया गायब है कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर सोयाबीन ले गया है।
उसके बाद फरियादी ने सिवनी मालवा थाने में जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्र० 07/24 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया !

चोरी की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा तकनीक तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से चंद घंटो में ही दिनांक 07/01/24 को संदेही दीपक पिता कैलाश चन्द्र बिल्लोरे उम्र 23 साल एवं बलराम पिता सरवन बिल्लोरे उम्र 20 साल दोनों नि अमलाडा कला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी।

जिनके द्वारा चोरी करना कबूल किया जिनसे सोयाबीन की 02 बोरियो में करीब 80 किलो सोयाबीन कीमती 4000 रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा0 क्र0 एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये की जप्त की जाकर उक्त आरोपियों को दिनांक 07/01/24 गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया जाता है !

जप्त शुदा सामग्री –

क्र० संपत्ति का नाम 1 80 किलो सोयाबीन कीमती 4 हजार रूपये 2 मो0 सा0 क्र० एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये

- Install Android App -

उल्लेखनीय भूमिका – उप निरीक्षक विवेक यादव, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, आर0 247 सचिन शर्मा, आर0 443 सतीश कुशवाह, आर0 704 अमर तवर, आर0 535 महेंद्र गुर्जर

Don`t copy text!