ब्रेकिंग
हरदा: गुंडागर्दी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी जयस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय मे ... मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन

सिवनी मालवा : चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने चंद घंटो में चोरों को माल सहित धर दबोचा

सिवनी मालवा : वाह सिवनी मालवा पुलिस आपकी सक्रियता देखकर लगता है। काश हर जिले की पुलिस इसी प्रकार अलर्ट रहे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को फरियादी कैलाश यादव पिता शिवप्रसाद यादव नि अमलाडा कला ने रिपोर्ट की थी कि रविवार सुबह 6 बजे मैंने उठकर देखा कि मेरे कमरे की खिड़की टूटी हुयी है। एवं 40-40 किलो सोयाबीन की 02 बोरिया गायब है कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर सोयाबीन ले गया है।
उसके बाद फरियादी ने सिवनी मालवा थाने में जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्र० 07/24 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया !

चोरी की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा तकनीक तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से चंद घंटो में ही दिनांक 07/01/24 को संदेही दीपक पिता कैलाश चन्द्र बिल्लोरे उम्र 23 साल एवं बलराम पिता सरवन बिल्लोरे उम्र 20 साल दोनों नि अमलाडा कला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी।

जिनके द्वारा चोरी करना कबूल किया जिनसे सोयाबीन की 02 बोरियो में करीब 80 किलो सोयाबीन कीमती 4000 रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा0 क्र0 एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये की जप्त की जाकर उक्त आरोपियों को दिनांक 07/01/24 गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया जाता है !

- Install Android App -

जप्त शुदा सामग्री –

क्र० संपत्ति का नाम 1 80 किलो सोयाबीन कीमती 4 हजार रूपये 2 मो0 सा0 क्र० एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये

उल्लेखनीय भूमिका – उप निरीक्षक विवेक यादव, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, आर0 247 सचिन शर्मा, आर0 443 सतीश कुशवाह, आर0 704 अमर तवर, आर0 535 महेंद्र गुर्जर