ब्रेकिंग
एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत

सिवनी मालवा : चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने चंद घंटो में चोरों को माल सहित धर दबोचा

सिवनी मालवा : वाह सिवनी मालवा पुलिस आपकी सक्रियता देखकर लगता है। काश हर जिले की पुलिस इसी प्रकार अलर्ट रहे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को फरियादी कैलाश यादव पिता शिवप्रसाद यादव नि अमलाडा कला ने रिपोर्ट की थी कि रविवार सुबह 6 बजे मैंने उठकर देखा कि मेरे कमरे की खिड़की टूटी हुयी है। एवं 40-40 किलो सोयाबीन की 02 बोरिया गायब है कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर सोयाबीन ले गया है।
उसके बाद फरियादी ने सिवनी मालवा थाने में जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्र० 07/24 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया !

चोरी की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा तकनीक तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से चंद घंटो में ही दिनांक 07/01/24 को संदेही दीपक पिता कैलाश चन्द्र बिल्लोरे उम्र 23 साल एवं बलराम पिता सरवन बिल्लोरे उम्र 20 साल दोनों नि अमलाडा कला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी।

जिनके द्वारा चोरी करना कबूल किया जिनसे सोयाबीन की 02 बोरियो में करीब 80 किलो सोयाबीन कीमती 4000 रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त मो० सा0 क्र0 एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये की जप्त की जाकर उक्त आरोपियों को दिनांक 07/01/24 गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया जाता है !

- Install Android App -

जप्त शुदा सामग्री –

क्र० संपत्ति का नाम 1 80 किलो सोयाबीन कीमती 4 हजार रूपये 2 मो0 सा0 क्र० एम पी 47 एम जे 1878 कीमती 30,000 रूपये

उल्लेखनीय भूमिका – उप निरीक्षक विवेक यादव, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, आर0 247 सचिन शर्मा, आर0 443 सतीश कुशवाह, आर0 704 अमर तवर, आर0 535 महेंद्र गुर्जर