केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपए तक का लाभ प्रदान किया जा सकता है। योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा और विवाह से संबंधित कार्य को पूर्ण करने हेतु भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार के द्वारा बेटियों के लिए बैंक खाते खुलवाए जाते हैं एवं सरकार बेटियों के बैंक खाते में योजना की राशि ट्रांसफर करती है। आगे आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। चलिए जानते हैं इस योजना के मुख्य उद्देश्य और विशेषताएं क्या है।
1. इस योजना के अंतर्गत बेटियों के परिवार को न्यूनतम ₹250 की निवेश राशि जमा करनी होगी।
2. योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
3. बेटी की आयु 10 वर्ष पूरी हो जाने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाया जा सकता है।
4. योजना में एक बालिका के नाम पर केवल एक बैंक खाता खोला जा सकता है।
5. बेटी की आयु 18 वर्ष से पूरी हो जाने के बाद निवेश की गई राशि को प्राप्त किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
1. बेटी का आधार कार्ड
2. माता-पिता का आधार कार्ड
3. वोटर कार्ड
4. जन्म प्रमाण पत्र
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. मोबाइल नंबर
7. मूल निवासी प्रमाण पत्र
8. आय प्रमाण पत्र
ऐसे खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता –
अगर आप अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए राशि निवेश करना चाहते हैं एवं सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक खाता जाना होगा। यहां आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाकर निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। बैंक अधिकारी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों का बैंक खाता खोल निवेश राशि जमा कर ली जाएगी। बेटी की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाने के बाद आप योजना में निवेश की भी राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई