ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

हंडिया : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Sumit Khatri, हंडिया : तहसील मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व का सामूहिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन तथा माल्यार्पण किया गया | फिर समस्त अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया | इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा ग्राम के मुख्य मार्ग पर प्रभातफेरी निकाली गई | सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंच पर आसीन जनप्रतिनिधियों सरपंच उपसरपंच एवं गणमान्यजनों का पुष्पाहार से स्वागत अभिनन्दन किया गया | तत्पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया | 

- Install Android App -

जिसमें विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत भाषण सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश कर सभी को आनन्दित किया गया | इन कार्यक्रमों की वेला में बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ और श्री राम दरबार की झांकी ने जमकर तालियां बटोरी | इस दौरान उपस्थित जनों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर सुन्दर प्रस्तुतियों के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेतु पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की | कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों सहित समस्त उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया गया।