हरदा। कांग्रेस में अवनी बंसल जो अब चुनाव के समय नज़र आ रही हैं, उन्हें हरदा जिले की जानकारी ठीक से नहीं है, कल उन्होंने वीडियो जारी कर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी से सवाल किया था कि हरदा की महिलाओं के लिए उन्होंने क्या किया है अवनी बंसल जी आप 25 साल से हरदा में सक्रिय होतीं तो आपको पता चलता अपने वरिष्ठों से पूछें कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्या किया है और खुली आंखों से देखें
जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान ने अवनी बंसल के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा की अवनी बंसल और कांग्रेस मित्रों को बताना चाहता हूं कि। की भाजपा के विधायक कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्या किया महिलाओ के लिए एक नजर इधर देख ले। फिर सवाल करे।
महिलाओ के लिए यह काम किए।
➡️आज भाजपा सरकार और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी के नेतृत्व में हरदा की 33 हज़ार 702 बेटियां लाड़ली लक्ष्मी हैं।
➡️58 हजार 389 बहनों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
➡️प्रसूति सहायता योजना के तहत 2 हजार 651 बहनें लाभान्वित हैं, इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती बहनों को 16 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
➡️जिले में जननी सुरक्षा के तहत 6 हजार 153 बहनें लाभान्वित हुई हैं। जननी सुरक्षा योजना से गांवों की महिलाओं को 14 सौ रुपए और शहरी क्षेत्र में महिलाओं को 01 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
➡️मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 91 हजार 50 बहनें लाभांवित होने जा रही हैं।
➡️रेवा सखी योजना के तहत 1599 बहनों लाभान्वित हुई है।
➡️जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 22 हजार 477 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है।
➡️राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत 3 हजार 273 समूह का गठन किया गया है, जिनसे 356 गावों की 33 हजार 125 बहनें जुड़ी हैं।
➡️114 समूहों की बहनें गणवेश सिलाई का कार्य कर रही हैं।
➡️जिले में 819 समूहों की 5313 परिवार की बहनें कृषि गतिविधियों से जुड़ कर फलदार वृक्षारोपण और पारंपरिक कृषि समेत अनेकों काम कर रही हैं।
➡️ 1016 स्व.सहायता समूहों की 4910 बहनें पशुपालन गतिविधि जैसे बकरी पालन, गौपालन, दुग्ध उत्पादन, गौशाला संचालन आदि गतिविधियों से जुड़ी हैं।
➡️ 1 हजार 16 स्व-सहायता समूह के 4 हज़ार 910 परिवार पशुपालन गतिविधि जैसे बकरी पालन, गौ- पालन, दुग्ध उत्पादन, गौ- शाला संचालन आदि गतिविधि में शामिल हैं।
➡️ 652 स्व सहायता समूह की 4 हज़ार 612 बहनें चप्पल उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, होजरी कार्य, किराना स्टोर, ब्यूटी पार्लर, फिनाइल, सोया बिस्किट आदि काम कर रही हैं।
नवाचार के तहत्
➡️ एक जिला एक उत्पाद बांस के तहत्- बेंबू कलस्टर गतिविधि अंतर्गत बांस के उत्पादों जैसे (सजावट का सामान, घरेलू वस्तुएं एवं फर्नीचर) 13 समूह के 1 सौ 30 परिवार जुड़कर कार्य कर रही हैं है।➡️ 10 स्व-सहायता समूहों द्वारा गेहूं/चना उपार्जन का कार्य कर हैं।
➡️ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना अंतर्गत 23 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।
➡️ गौशाला प्रबंधन में दो स्व-सहायता समूह द्वारा संचालन किया जा रहा है।
➡️ नर्सरी प्रबंधन में दो स्व-सहायता समूह द्वारा संचालन किया जा रहा है।
➡️20 स्व-सहायता समूहों के द्वारा राशन की दुकान का संचालन किया जा रहा है।
उपरोक्त महिला हितैषी कार्य हरदा में भाजपा सरकार और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी के नेतृत्व में हुए हैं कांग्रेस के मित्र और अवनी बंसल बताएं कांग्रेस ने हरदा की माताओं बहनों के लिए किया किया है ??