हरदा : बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड हरदा की ग्राम पंचायत कमताड़ा में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरदा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के कुल 8 प्रकरणों में 11.79 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की गई। शिविर में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत 1 हितग्राही को 10 हजार रूपये, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 6 हितग्राहियों को कुल 6.69 लाख रूपये तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 हितग्राही को 5 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की गई। इसके अलावा शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1 हितग्राही को 1.42 लाख रूपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 1 हितग्राही को 10 हजार रूपये, मछली पालन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 हितग्राही को 23 हजार रूपये, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 हितग्राही को 1 लाख रूपये की राहत राशि के प्रकरण स्वीकृत किये गये। शिविर में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 17.45 लाख रूपये के 11 प्रकरण तैयार कराये गये।
ब्रेकिंग